उत्तर प्रदेश में दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं में एक है पीसीएस (PCS) प्रीलिम्स परीक्षा और दूसरी है आरओ-एआरओ (RO-ARO) भर्ती परीक्षा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट को सही ठहराया, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : यूपी में दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं की डेट घोषित, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Nov 05, 2024 18:57
Nov 05, 2024 18:57
उत्तर प्रदेश में दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं में एक है पीसीएस (PCS) प्रीलिम्स परीक्षा और दूसरी है आरओ-एआरओ (RO-ARO) भर्ती परीक्षा। दोनों ही परीक्षाएं इस साल दिसंबर महीने में आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं के लिए तैयारी में कोई भी गलती न हो, इसके लिए जरूरी है कि वे निर्धारित तिथियों को ध्यान से नोट कर लें।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट को सही ठहराया
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस अधिनियम को धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए रद्द कर दिया था। यह महत्वपूर्ण निर्णय भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने सुनाया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
वाराणसी में पत्नी और 3 बच्चों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भदैनी (भेलूपुर) स्थित पावर हाउस के सामने रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी नीतू (45) और तीन बच्चों-पुत्र नमन (25), पुत्री गौरी (17) और पुत्र छोटू (15) की गोली मारकर हत्या कर दी। रोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली और लखनऊ में सब कुछ ठीक नहीं : अखिलेश
दिल्ली और लखनऊ में सब कुछ ठीक नहीं हैं। यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की जो नई परंपरा शुरू की है। उससे आज वरिष्ठ अधिकारी नाराज हैं उनका मनोबल गिरा है। वरिष्ठ और होनहार अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। ये बातें गाजियाबाद पहुंचे कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
सगरा पीठाधीश्वर का विवादित बयान
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज स्थित बाबूगंज सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने एक बार फिर से महाकुंभ 2025 से पहले गैर सनातनियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। मौनी महाराज ने इस बार वीडियो जारी कर अपने इस बयान को सार्वजनिक किया है। उन्होंने महाकुंभ में गैर सनातनियों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और इसे हिंदू धर्म की सुरक्षा और सम्मान से जोड़ते हुए कई गंभीर बातें कहीं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी मदरसा एक्ट पर फैसले के बाद बोलीं मायावती
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियन को सही ठहराते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया है। देश की सबसे बड़ी अदालत से आए फैसले के बाद बसपा, सपा और कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। बसपा प्रमुख मायावती ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा-सुप्रीम कोर्ट के आज एक अहम फैसले में यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व संवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत। इससे यूपी में मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद व हजारों मदरसों की अनिश्चितता को अब निश्चय ही समाप्त होने की संभावना। इस पर सही से अमल जरूरी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यहूदी ईशा बेंजामिन किन्नर अखाड़े में हुई शामिल
मुंबई की रहने वाली यहूदी किन्नर ईशा बेंजामिन महाकुंभ में किन्नर अखाड़े से जुड़कर दीक्षा लेने जा रही हैं। इसके साथ ही साथ किन्नर अखाड़े में ईशा बेंजामिन की चादर पोशी और पट्टाभिषेक कर महंत की पदवी दिए जाने की तैयारी है। किन्नर अखाड़े की महंत बनने के बाद ईशा बेंजामिन देश और दुनिया में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
बहराइच में माफिया गब्बर सिंह की संपत्ति कुर्क
बहराइच जिला प्रशासन ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत गैंगस्टर देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर और क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चंद्र पांडेय ने गब्बर सिंह और उसकी पत्नी सारिका सिंह के 1 करोड़ 46 लाख 81 हजार 269 रुपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क करके अपने कब्जे में ले लिया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
12 Dec 2024 09:06 PM
प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए योगी सरकार देशभर में रोडशो की एक श्रृंखला आयोजित... और पढ़ें