डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को बड़ी सफलता मिली। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 25 लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए। युवक नकदी के कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
जीआरपी ने युवक के पास से पकड़े 25 लाख रुपये : डीडीयू स्टेशन पर पूछताछ, दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सका, इनकम टैक्स विभाग को दी सूचना
Nov 25, 2024 13:35
Nov 25, 2024 13:35
तस्करी के लिए उपयोग हो रहा दिल्ली-हावड़ा रूट
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट तस्करों के लिए ट्रांजिट ज़ोन बनता जा रहा है। पहले सोना, चांदी, असलहा और रेशम की तस्करी इस रूट से की जाती थी, लेकिन अब नकदी की अवैध ट्रांजिट के लिए भी इस मार्ग का उपयोग किया जा रहा है। जीआरपी की सतर्कता से इस बार बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ने में सफलता मिली है।
चेकिंग के दौरान युवक से हुई पूछताछ
गिरफ्तार युवक की पहचान आलोक कुमार दूबे के रूप में हुई है, जो वेस्ट बंगाल के शिवरामपुर इलाके का निवासी है। पूछताछ में आलोक ने बताया कि यह पैसा वाराणसी से वेस्ट बंगाल ले जाया जा रहा था। उसने दावा किया कि यह रकम उसके पिता के एक दोस्त ने दी थी और इसे वाराणसी पहुंचाने को कहा गया था। हालाकि, रकम से जुड़े कोई भी वैध कागजात युवक पेश नहीं कर सका।
इनकम टैक्स विभाग की जांच जारी
जीआरपी ने इस पूरे मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी। इनकम टैक्स की टीम मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ कर रही है। जीआरपी के सीओ कुंवर प्रभात ने बताया कि युवक संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहा और नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। अब इस मामले में वैधानिक कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग द्वारा की जाएगी।
जीआरपी का सतर्कता अभियान
राजकीय रेलवे पुलिस का दावा है कि संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान यह बड़ी सफलता मिली है। इस तरह के अभियानों का उद्देश्य तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोकना है। जीआरपी की सतर्कता से नकदी की तस्करी जैसे मामलों को रोकने में मदद मिल रही है।
डीडीयू रेलवे स्टेशन पर नकदी बरामदगी की इस घटना ने दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर बढ़ती तस्करी की गतिविधियों पर एक बार फिर से ध्यान केंद्रित किया है। जीआरपी और इनकम टैक्स विभाग के संयुक्त प्रयास से इस मामले की गहन जांच की जा रही है, जिससे तस्करी के नेटवर्क को उजागर किया जा सके।
ये भी पढ़े : ओवैसी ने संभल हिंसा पर दिया नोटिस, राज्यसभा ससंद पूरे दिन के लिए स्थगित
Also Read
25 Nov 2024 05:56 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी के सतुआ बाबा गोशाला डोमरी में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में भाग लिया। और पढ़ें