जनपद के सैदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा नदी के पक्का घाट पर सुबह परिजनों के साथ नहाते समय एक चार साल की बच्ची गंगा में डूब...
Ghazipur News : गंगा घाट पर मौसी रील बनाती रही और मासूम बच्ची गंगा नदी में समा गई, जानें पूरा मामला
Nov 04, 2024 22:31
Nov 04, 2024 22:31
Ghazipur News : जनपद के सैदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा नदी के पक्का घाट पर सुबह परिजनों के साथ नहाते समय एक चार साल की बच्ची गंगा में डूब गई। काफी प्रयास के बाद भी बच्ची का शव बरामद नहीं हुआ। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना के समय उसकी मौसी इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही थी। जिसमें उस बच्ची के डूबने का भी दृश्य रिकॉर्ड हुआ है। लेकिन उसे पता ही नहीं चल पाया कि बच्ची गंगा में डूब रही है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।
सभी लोग छठ पूजा की तैयारी में भी व्यस्त थे
बताया जाता है कि वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी अंकित पांडे अपने चार साल की इकलौती बच्ची तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए मायके सैदपुर के बौरवा गांव आई हुई थी। सोमवार को अंकिता अपनी पुत्री तान्या, अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मीना के साथ सैदपुर नगर के पक्का घाट पर स्नान करने के लिए आई थी। लेकिन उस दौरान बच्ची असंतुलित होकर गंगा नदी में गिर गई। उस दौरान सभी लोग छठ पूजा की तैयारी में भी व्यस्त थे।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन
क्षेत्रवासियों में गम का माहौल
इधर बच्ची की मौसी रील बनाने में मशगुल थी। रील बनाने वक्त उसके कैमरे में बच्ची के डूबते हुए का दृश्य भी रिकॉर्ड हुआ है। घटना से परिवार सहित क्षेत्रवासियों में गम का माहौल है।
ये भी पढ़ें : Agra News : अगर आप सड़कों पर फर्राटा या बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, गाड़ी सीज के साथ साथ लगेगा जुर्माना
Also Read
5 Nov 2024 08:53 PM
'भूल भुलैया 3' फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और निर्माता भूषण कुमार वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वे फिल्म की सफलता से काफी खुश नजर आए, जो उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। और पढ़ें