Jaunpur News : पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा 3-4 जुलाई को, जानें पूरी डिटेल...

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा 3-4 जुलाई को, जानें पूरी डिटेल...
UPT | पूर्वांचल यूनिवर्सिटी।

Jun 27, 2024 13:06

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परिसर में चलने वाले पाठ्यक्रमों के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पीयू कैट) तीन और चार जुलाई को होगी। यह जानकारी पीयू कैट के...

Jun 27, 2024 13:06

Jaunpur News : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परिसर में चलने वाले पाठ्यक्रमों के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पीयू कैट) तीन और चार जुलाई को होगी। यह जानकारी पीयू कैट के समन्वयक प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने दी है।

3 और 4 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा
प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा डी. फार्मा, बीटेक, बीए एलएलबी, बीबीए, बीएससी, बीकाम ऑनर्स, बीसीए, एमसीए, एमबीए तथा एमबीए के अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा 3 और 4 जुलाई को होगी। इन परीक्षाओं का एडमिट कार्ड 25 जून से डाउनलोड हो रहा है। प्रवेश परीक्षा तीन चरणों में होगी। प्रथम चरण 9 से 11, दूसरा चरण 12 से 2 और तीसरा चरण तीन से पांच बजे के बीच होगी। सभी परीक्षाएं परिसर के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान में होगी। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा नहीं हो रही है, उन पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश मेरिट के आधार पर 5 जुलाई से लिया जाएगा। अभ्यर्थी संबंधित विभाग से संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट vbspu.ac.in पर उपलब्ध है।

इन पाठ्यक्रमों में ले सकते हैं प्रवेश
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय परिसर में बीएससी, बीए, बीकाम, बीए एलएलबी आनर्स (फाइव इयर इंटीग्रेटेड कोर्स), बीए (जनसंचार, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र), बीसीए, बीबीए, बीटेक, एमएससी, एमए, एमबीए, एमसीए, एमए जनसंचार, एमटेक, डिप्लोमा इन फार्मेसी, मैकनिकल इंजीनियरिंग, पीजी डिप्लोमा इन जेंडर वूमेन स्टडी, ट्रांसलेशन के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।

Also Read

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया आगाज, जनपद के 3444 राजस्व ग्रामों और 200 वार्डों में जाएगी टीम  

25 Nov 2024 07:50 PM

जौनपुर 21वीं पशुगणना अभियान का शुभारंभ : जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया आगाज, जनपद के 3444 राजस्व ग्रामों और 200 वार्डों में जाएगी टीम  

भारत सरकार के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में 21वीं पशुगणना कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अभियान में 3444 गांवों और 200 वार्डों के पशुओं की गणना की जाएगी। और पढ़ें