उत्तर प्रदेश टाइम्स Reality Check : ये है मड़ियाहूं का सरकारी अस्पताल, बॉडी की जांच करने वाली हेल्थ एटीएम कई महीने से खराब

ये है मड़ियाहूं का सरकारी अस्पताल, बॉडी की जांच करने वाली हेल्थ एटीएम कई महीने से खराब
Uttar Pradesh Times | स्वास्थ्य केंद्र

Jan 12, 2024 18:14

अस्पतालों में बॉडी की जांच के लिए हेल्थ एटीएम लगवाए गए हैं, लेकिन प्रबंधन की अनदेखी से लोगों को फायदा नहीं मिल पा रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं का हाल

Jan 12, 2024 18:14

Jaunpur News  (बृजेश मिश्रा) : यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए तमाम कोशिशें चल रही है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में बॉडी की जांच के लिए हेल्थ एटीएम लगवाए हैं लेकिन कई जगह अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी से इसका लोगों को फायदा नहीं मिल पा रहा। उत्तर प्रदेश टाइम्स प्रतिनिधि ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं का जायजा लिया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।

मशीनें खराब, जांच किट भी नहीं
शुक्रवार को जौनपुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में जो दिखा, आप भी जानिए। उत्तर प्रदेश टाइम्स प्रतिनिधि सबसे पहले पांच नंबर कक्ष में पहुंचे, जहां खून व पेशाब के द्वारा शरीर के अंदर के रोगों की जांच की जाती है। जहां डॉ. मनीष सिंह मिले, उनसे वहां लगे हेल्थ एटीएम मशीन के बारे में जानकारी की गई। उन्होंने बताया कि वे पिछले छह महीने से कार्यरत हैं। उससे पहले ही यह मशीन खराब है। पिछले दस दिन से डाइबिटीज जांच की किट भी उपलब्ध नहीं। मरीजों की सीबीसी जांच की व्यवस्था मड़ियाहूं स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं है। हालांकि डेंगू,मलेरिया और हीमोग्लोबिन की जांच की जा रही थी। सवाल यह है कि लाखों रुपए की लागत से मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाई गई हेल्थ एटीएम मशीन कई महीनों से खराब पड़ी है, लेकिन विभाग ने ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई। आजकल डाइबिटीज के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पिछले दस दिन से डाइबिटीज चेक करने की किट ही उपलब्ध नहीं है। 

सीएचसी अधीक्षक चैम्बर में नहीं मिले
दोपहर लगभग एक बजे सीएचसी अधीक्षक डॉ. एमएस यादव अपने चैम्बर में नहीं थे, उनकी कुर्सी खाली थी। जानकारी करने पर वहां मौजूद चीफ फार्मासिस्ट उदयभान सिंह यादव ने बताया कि कहीं क्षेत्र में गए होंगे। बाकी डॉ. दीप्त कुमार व डॉ. शाहिद अख्तर सहित अन्य ओपीडी चालू थी, जहां मरीजों की भीड़ लगी थी।

मरीजों तक नहीं पहुंच रहीं सुविधाएं
इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश टाइम्स प्रतिनिधि ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का पक्ष जानने की कोशिश की। सीएमओ को कॉल की गई तो उनका फोन एडिशनल सीएमओ डॉ. राजीव यादव ने उठाया। डॉ. यादव ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में लगी हेल्थ एटीएम मशीन के कुछ पार्ट्स खराब हो गए थे, जिन्हें जल्दी ठीक कराने की कोशिश की जाएगी। हालांकि उन्होंने दावा किया कि डाइबिटीज चेक करने की स्ट्रिप की कोई कमी नहीं है। अस्पताल स्टाफ को मुख्य स्टोर से स्ट्रिप ले जानी चाहिए। उन्होंने सीबीसी जांच की मशीन भी उपलब्धता का दावा किया, जो जांच रियलिटी चेक के दौरान अस्पताल में अनुपलब्ध मिली। 

यह भी पढ़ें...
Exclusive : खुलेआम रिश्वत ले रहा आगरा रेलवे डिवीजन का सेक्शन इंजीनियर

News Impact : उत्तर-मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने डीआरएम को कार्रवाई के निर्देश दिए
 

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें