खुशखबरी : धनीपुर एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू, पढ़ें पूरा शेड्यूल

धनीपुर एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू, पढ़ें पूरा शेड्यूल
UPT | अलीगढ़ एयरपोर्ट

Jul 30, 2024 15:44

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। धनीपुर एयरपोर्ट से अब यात्री न केवल लखनऊ, बल्कि आजमगढ़, श्रावस्ती और चित्रकूट की हवाई यात्रा भी कर सकेंगे।

Jul 30, 2024 15:44

Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। धनीपुर एयरपोर्ट से अब यात्री न केवल लखनऊ, बल्कि आजमगढ़, श्रावस्ती और चित्रकूट की हवाई यात्रा भी कर सकेंगे। यह विस्तार क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है।

अलीगढ़ से पहली उड़ान सेवा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के पांच शहरों, जिनमें अलीगढ़ भी शामिल था, से हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया था। इसके बाद, 11 मार्च से अलीगढ़ से पहली उड़ान सेवा शुरू हुई थी। शुरुआत में, अलीगढ़ से केवल लखनऊ के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ान सेवा उपलब्ध थी।

अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा अब सप्ताह में छह दिन
यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए, अब इस सेवा का विस्तार किया गया है। अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा अब सप्ताह में छह दिन उपलब्ध होगी, जो पहले केवल तीन दिन थी। इसके अलावा, आजमगढ़ के लिए भी सप्ताह में पांच दिन की नई उड़ान सेवा शुरू की गई है। इस मार्ग पर, विमान पहले लखनऊ में एक छोटा ठहराव करेगा और फिर आजमगढ़ के लिए रवाना होगा। फ्लाईबिग एविएशन कंपनी के प्रबंध निदेशक विशाल गर्ग ने बताया कि अलीगढ़-लखनऊ मार्ग पर मिली सफलता के बाद यह विस्तार किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब चित्रकूट और श्रावस्ती के लिए भी सप्ताह में तीन-तीन दिन की उड़ान सेवाएं शुरू की गई हैं।

ये भी पढ़ें : खतरे में नौनिहाल : गोंडा में बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रहे 315 स्कूली वाहन, 20 हजार बच्चों की जिंदगी दांव पर

यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान
यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। श्रावस्ती और चित्रकूट जाने वाले यात्री अलीगढ़ से लखनऊ तक विमान से यात्रा करेंगे और वहां से अपने गंतव्य के लिए दूसरे विमान में सवार होंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि यात्रियों के सामान की जांच केवल अलीगढ़ में ही की जाएगी। इससे लखनऊ में विमान बदलते समय उन्हें दोबारा जांच प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा, जो समय की बचत करेगा और यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएगा।

ये भी पढ़ें : बुलंदशहर में स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल : वृद्ध को ठेले पर अस्पताल ले जाने का वीडियो वायरल, प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

इस उड़ान सेवा से होगा लाभ
इन नई उड़ान सेवाओं की शुरुआत से अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ होने की उम्मीद है। यह न केवल व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों को तेज़ और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प भी प्रदान करेगा। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और छोटे शहरों का विकास तेज़ होगा।

भारत सरकार की उड़ान सेवा
भारत सरकार की उड़ान (UDAN) योजना के तहत क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है। इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ना और आम आदमी के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाना है।

Also Read

 20 सितंबर को आईटीआई परिसर में लगने वाले रोजगार मेले की जानें डिटेल 

18 Sep 2024 06:09 PM

अलीगढ़ आठ कंपनियां लगभग 1500 लोगों को देगी रोजगार : 20 सितंबर को आईटीआई परिसर में लगने वाले रोजगार मेले की जानें डिटेल 

इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in ) पर रजिस्ट्रेशन करें एवं www.ncs.gov.in  पर लॉगिन करें। उन्होंने कहा कि उक्त पोर्टल पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पाएंगे। और पढ़ें