एडीए के प्रवर्तन दल ने शनिवार को प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन पर सहायक अभियंता के नेतृत्व में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कनक नगर कॉलोनी में खसरा संख्या-15 व 16, मौजा चमरौली आगरा में 6 भवन एवं 6 दुकानों को सील कर दिया है।
Jan 27, 2024 21:57
एडीए के प्रवर्तन दल ने शनिवार को प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन पर सहायक अभियंता के नेतृत्व में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कनक नगर कॉलोनी में खसरा संख्या-15 व 16, मौजा चमरौली आगरा में 6 भवन एवं 6 दुकानों को सील कर दिया है।