एडीए की बड़ी कार्रवाई : ताजगंज वार्ड में एक दर्जन अवैध निर्माणों को किया सील

Uttar Pradesh Times | अवैध निर्माण को सील करते एडीए के कर्मचारी।

Jan 27, 2024 21:57

एडीए के प्रवर्तन दल ने शनिवार को प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन पर सहायक अभियंता के नेतृत्व में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कनक नगर कॉलोनी में खसरा संख्या-15 व 16, मौजा चमरौली आगरा में 6 भवन एवं 6 दुकानों को सील कर दिया है।

Agra News : आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) लगातार अवैध अतिक्रमण एवं बगैर नक्शा पास किए गए भवनों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में प्राधिकरण की टीम द्वारा शनिवार को ताजगंज वार्ड के अंतर्गत कनक नगर कॉलोनी के 6 भवन एवं 6 दुकानों को सील कर दिया गया है। 

कनक नगर कॉलोनी में की कार्रवाई
एडीए के प्रवर्तन दल ने शनिवार को प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन पर सहायक अभियंता के नेतृत्व में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कनक नगर कॉलोनी में खसरा संख्या-15 व 16, मौजा चमरौली आगरा में 6 भवन एवं 6 दुकानों को सील कर दिया है। इनके खिलाफ उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत वाद योजित है। वाद में पारित ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ कॉलोनी के विकासकर्ता द्वारा न्यायालय मण्डलायुक्त, आगरा में अपील की गयी है, जो विचाराधीन है। 
 

Also Read