Agra News : ऑस्ट्रेलियाई कूकाबुरा गेंदों से खेला जाएगा प्राइजमनी अंडर-19 हॉकी टूर्नामेंट, प्रतिदिन खेले जाएंगे चार मुकाबले

UPT | प्राइजमनी अंडर-19 हॉकी टूर्नामेंट।

Dec 17, 2024 22:25

21 से 25 दिसंबर तक आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने जा रहा ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया से आईं कूकाबुरा गेंदों से खेला जाएगा...

Short Highlights
  • 21 से 25 दिसंबर तक एकलव्य स्टेडियम में खेला जाएगा टूर्नामेंट।
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर व बेस्ट फारवर्ड होंगे पुरस्कृत
Agra News : 21 से 25 दिसंबर तक आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने जा रहा ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया से आईं कूकाबुरा गेंदों से खेला जाएगा। आयोजकों ने टीमों को अंतर्राष्ट्रीय अनुभव देने के लिए विशेष रूप से कूकाबुरा गेंद मंगाई हैं। कूकाबुरा गेंदों से ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी के मुकाबले खेले जाते हैं। टूर्नामेंट में जूनियर इंडिया टीम/कैम्प प्लेयर भी खेलने आगरा आ रहे हैं।   

25 दिसंबर को होगा फाइनल मुकाबला सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी और आगरा हॉकी मास्टर्स के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहे टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। आयोजन सचिव राजीव सोई ने बताया कि टूर्नामेंट में 21 से 23 दिसंबर तक प्रतिदिन चार मुकाबले खेले जाएंगे। 24 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल व 25 दिसंबर को फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ.आरपी सिंह करेंगे। समारोह की अध्यक्षता गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह करेंगे। इस दौरान प्राचीन गतका कला का प्रदर्शन होगा। राजीव सोई ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता को 51 हजार की ईनामी राशि व उपविजेता को 31 हज़ार व चमचमाती हुई ट्राफी दी जाएगी। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर व बेस्ट फारवर्ड को भी पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल व डॉ.रंजना बंसल करेंगी। 
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025 : चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात, डेटा ट्रांसमिशन के लिए बेहद सुरक्षित
  एक दिन प्रैक्टिस के लिए बुक कराया मैदान टूर्नामेंट में खेल नर्सरी सोनीपत, ग्रासरूट हॉकी कोलकाता, हॉकी ट्रेनिंग सेंटर लुधियाना, पीएस हॉकी अकादमी जयपुर, बैतूल हॉकी मध्य प्रदेश, सेल हॉकी अकादमी राउरकेला, स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ, नवल टाटा अकादमी, जमशेदपुर, राजा करण सिंह हॉकी अकादमी करनाल व सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी आगरा की टीम हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को अभ्यास के लिए 20 दिसंबर को भी हॉकी सिंथेटिक टर्फ की बुकिंग की गई है। 
  यह भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे 
  यूपी हॉकी संघ के अंपायर कराएंगे टूर्नामेंट टूर्नामेंट के संयोजक अमिताभ गौतम ने बताया कि टूर्नामेंट के मैच हॉकी इंडिया से क्वालीफाइड अंपायर कराएंगे। साथ ही आगरा के राष्ट्रीय स्तर के अंपायर भी मैच में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। सेवन-ए-साइड फार्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए एक टीम में 10 खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट हॉकी इंडिया के नियमों के हिसाब से खेला जाएगा।

Also Read