पंजाब और हरियाणा मार्का की शराब बिहार में बेचने वाले गिरोह का गुर्गा दबोचा : संयुक्त कार्रवाई में 7.50 लाख की शराब बरामद

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Dec 17, 2024 18:53

आगरा पुलिस ने शहर में शराब तस्करी पर विराम लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। सिटी जोन की थाना हरी पर्वत पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा से बिहार भेजी जा रही 7.50 लाख मूल्य की शराब को जप्त किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना हरी पर्वत पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए ऐसे गिरोह के एक सदस्य को दबोचा है जो पंजाब और हरियाणा मार्का की शराब को बिहार में बेचा करते थे। हरियाणा में शराब सस्ते दामों मिलती है और बिहार में शराब बंदी के चलते उसकी अच्छी कीमत मिलती है, इसलिए आरोपी और उसके साथ ही हरियाणा की शराब को बिहार में बेचने का काम करते थे। बीती रात भी आरोपी विजय अपने दो अन्य साथियों के साथ 7.50 लाख रूपये की शराब को बिहार ले जा रहा था, लेकिन जब वह हाईवे से गुजर रहे थे तो उसे दरमियां आगरा पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए आप आईएसबीटी के सुनसान क्षेत्र में पहुंच गया। वहां पर थाना हरी पर्वत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 298 लीटर शराब जब्त कर ली। 


आईएसबीटी पर सुनसान क्षेत्र में खड़ी थी कार
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 दिसंबर की रात को सिटी जोन की हरी पर्वत पुलिस को मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी मिली थी कि हरियाणा / पंजाब मार्का की  शराब को तस्करी के माध्यम से आगरा होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। इस खबर के बाद हरी पर्वत पुलिस और सर्विलांस सिटी जोन की टीम ने संयुक्त रूप से तस्करी कर भेजी जा रही शराब की जब्तीकरण की कार्रवाई को लेकर चेकिंग करना शुरू कर दिया। इसी चेकिंग प्रक्रिया के दौरान जानकारी मिली के आईएसबीटी पर एक कार सुनसान क्षेत्र में खड़ी हुई है। पुलिस ने कार की घेराबंदी कर घर में बैठे विजय को गिरफ्तार कर लिया और जब पुलिस द्वारा कर की चेकिंग की गई तो उसमें रखी शराब को देखकर पुलिस अधिकारी दंग रह गए। टाटा की कार में कई पेटी शराब की मौजूद थी। जानकारी थाना हरी पर्वत पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। 
बिहार में शराब की सप्लाई करने पर अच्छा खासा मुनाफा होता था   डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी विजय से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है, उसके अन्य साथियों में रोहतक निवासी प्रकाश एवं सोनीपत निवासी टिंकू भी उसके साथ बिहार जा रहे थे। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो वह उस दौरान खाना लेने के लिए गए हुए थे। आरोपी विजय ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी बिहार में दो-तीन बार जा चुका है। उसके अनुसार बिहार और पंजाब मार्का की शराब सस्ती मिलती है  तो वहीं बिहार में शराब बंदी के चलते वहां पर शराब महंगी मिलती है। बिहार में शराब की सप्लाई करने से उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होता है। 
डीसीपी सिटी ने इसे बड़ी क़ामयाबी बताया  डीसीपी सिटी ने मीडिया को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह एक बड़ी क़ामयाबी है, पुलिस का गुडवर्क है। उन्होंने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये की नकद इनाम राशि देने की घोषणा की है। उन्हें बताया कि आरोपी की टाटा कार से कुल 298 लीटर शराब मिली है, जिसकी बाजार में अनुमानित 7.50 लाख रुपये है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी के दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं। 

ये भी पढ़े : AMU प्रोफेसर की साजिश का पर्दाफाश : हिंदू छात्रा बनकर 22 फर्जी शिकायतें करने का मामला आया सामने, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण 

Also Read