ताज महोत्सव-2025 : रामलीला मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन, डीएम ने शिल्प ग्राम और कलाकृति स्थल का किया निरीक्षण

UPT | कलाकृति स्थल का निरीक्षण करते डीएम।

Dec 17, 2024 22:27

निरीक्षण के दौरान रामलीला ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था समुचित पाई गई तथा जिलाधिकारी द्वारा अधीशासी अभियंता लो.नि.वि.को निर्देश दिए गये कि शिल्पग्राम में...

Agra News : ताज महोत्सव 2025 को लेकर सोमवार को मंण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने डीएम नगर आयुक्त एडीए वीसी सहित तमाम अधिकारियों एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं एवं एसोसिएशन के साथ मैराथन बैठक की थी। डिविजनल कमिश्नर की बैठक के बाद डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आज मंगलवार को नगर आयुक्त, एडीए वीसी, सीडीओ एवं पर्यटन अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों के साथ ताज महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए स्थलों के संबंध में रामलीला मैदान, शिल्प ग्राम तथा कलाकृति स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। 

 
  निरीक्षण के दौरान रामलीला ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था समुचित पाई गई तथा जिलाधिकारी द्वारा अधीशासी अभियंता लो.नि.वि.को निर्देश दिए गये कि शिल्पग्राम में आयोजित हो चुके ताज महोत्सव के अनुसार रामलीला ग्राउण्ड में दुकानों, कार्यक्रम स्थल आदि के हिसाब से आंकलन किया जाए तथा यह भी आंकलन किया जाए कि रामलीला ग्राउण्ड में कार्यक्रम आयोजन पर टेण्ट आदि व्यवस्था में कितना व्यय होगा। 
  कलाकृति स्थल का किया निरीक्षण ताज महोत्सव में लगभग 400 दुकानों की आवश्यकता होगी, जिनका आकार 10×10 होगा तथा फन सिटी आदि की भी व्यवस्था का ध्यान रखा जाए। उक्त के उपरांत शिल्प ग्राम के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि शिल्प ग्राम में 64 दुकानें स्थाई तौर पर बनी हुई हैं तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु मंच की भी व्यवस्था है, तत्पश्चात कलाकृति स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें बताया गया कि कलाकृति स्थल में प्रवेश हेतु 03 प्रवेश द्वार हैं तथा दर्शकों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान हैं।

यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025 : चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात, डेटा ट्रांसमिशन के लिए बेहद सुरक्षित

ये लोग रहे मौजूद
​​निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण अरूण मौली, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, सचिव, ताज महोत्सव समिति दीप्ति वत्स सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।  

Also Read