Agra News : निरीक्षण पर निकली महापौर को मिला गंदगी का अंबार, निगम अधिकारियों को लगाई फटकार

UPT | महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा।

Dec 17, 2024 20:27

महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मंगलवार को भगवान टाकीज चौराहा, दयालबाग और सरलाबाग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया...

Agra News : महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने मंगलवार को भगवान टाकीज चौराहा, दयालबाग और सरलाबाग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। वह सुबह सात बजे ही निरीक्षण के लिए शहर में निकल गई। सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। 


महापौर ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार
महापौर को भगवान टाकीज चौराहे पर शराब एवं गंदगी मिली तो उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाई। महापौर ने भगवान टाकीज चौराहे पर ओवरब्रिज के नीचे क्षतिग्रस्त फुटपाथ को रिपेयर कराने और चौराहे पर उचित साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद में वह दयालबाग रोड की ओर रवाना हो गईं। यहां पर उन्होंने सड़क पर सफाई कर रहे सफाईकर्मी से बात की। सरलाबाग में पहुंचते ही क्षेत्रीय पार्षद व क्षेत्रीय लोगों ने महापौर का स्वागत किया और अपनी समस्याओं के बारे में भी बताया।

यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025 : चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात, डेटा ट्रांसमिशन के लिए बेहद सुरक्षित

लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
महापौर ने कहा कि पूरे शहर में स्वच्छता कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के हर कोने में विकास कार्यों को पूर्ण कराया जाएगा। जहां पर विकास कार्य रुके हुए हैं या अधूरे पड़े हैं। उन्हें अधिकारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, जेडएसओ मुख्यालय इंद्रजीत सिंह, जोनल अधिकारी अवधेश कुमार, सीएसएफआई चंद्रपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
  यह भी पढ़ें : री-मॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त : कुछ गाड़ियां बदले रूट से चलेंगी, जो अब बदले मार्ग से गुजरेंगी

Also Read