Agra News : निगम की टास्क फोर्स की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में मचा हुआ हड़कंप, जुर्माना लगाया

UPT | टास्क फोर्स की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में मचा हुआ हड़कंप ।

Dec 17, 2024 20:35

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के दिशा निर्देशों पर नगर निगम की टास्क फोर्स पूरे शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं...

Agra News : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के दिशा निर्देशों पर नगर निगम की टास्क फोर्स पूरे शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। निगम की टीम जहां अपना चाबुक चलाकर अवैध अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ-साथ जब्तीकरण एवं उन पर भारी जुर्माना लगाती हुई दिखाई दे रही है। भावना स्टेट सिकंदरा के पास से गुजर रहे नाले पर अवैध रुप से रखे गये आधा दर्जन से अधिक खोखों के कारण नाले की सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही थी। यहां पर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होने की शिकायत भी नगर निगम आईजीआरएस पर की गई थी। 


जेसीबी से चार खोखों को किया ध्वस्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल ने आज दोपहर जेसीबी की सहायता से चार खोखों को ध्वस्त कर दिया। जबकि तीन को जब्त कर लिया। वहीं पर ठेलधकेल पर सामान बेच रहे दुकानदारों पर पॉलीथिन पाये जाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई में जेडओ अवधेश कुमार, सीएसएफआई इकबाल और प्रवर्तन दल ने भाग लिया। इसके अलावा गांधी नगर में भी कार्रवाई कर अवैध रुप से रखे गये दो दर्जन से अधिक खोखों को हटवाया गया।   फुटपाथ पर सजाई कबाड़ की दुकान तो निगम ने लगाया जुर्माना फुटपाथों को घेरकर आम नागरिकों के लिए परेशानी खड़ी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम अभियान चला कर कार्रवाई कर रहा है। फतेहाबाद रोड बसई मंडी सौ फुटा पर सड़क किनारे कबाड़ का सामान बेच रहे तीन लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।
  यह भी पढ़ें : री-मॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त : कुछ गाड़ियां बदले रूट से चलेंगी, जो अब बदले मार्ग से गुजरेंगी

कबाड़ विक्रेताओं को चेतावनी नगर आयुक्त के निर्देश पर फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते समय एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह को फतेहाबाद सौ फुटा रोड पर कबाड़ का काम करने वाले तीन दुकानदार फुटपाथ घेर कर कबाड़ बेचते हुए मिले। इस पर दुकानदार अचल सिंह, राकेश और विनोद चालान की कार्रवाई की गई। यहीं पर दुकानदारों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पाये जाने और गंदगी करने पर चालान की कार्रवाई कर सात हजार आठ सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान कबाड़ विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने कबाड़ का सामान दुकान के बाहर रखकर बेचा तो उनके सामान को नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।

Also Read