Agra News : पुलिस पर एक्सीडेंट में जब्त ट्रैक्टर को बदलने का आरोप, थाने के सिपाही ने वीडियो वायरल कर खोली पोल,जानिए पूरा मामला

UPT | Agra police station

Mar 19, 2024 21:51

शासन की जीरो टॉलरेंसी नीति को आगे बढ़ाने का काम आगरा के पुलिस आयुक्त जे रविंद्र को कर रहे हैं। आगरा पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड की तमाम कवायदों और कोशिशें के बावजूद भी आगरा पुलिस कमिश्नरी के अधिकारी और कर्मचारी पुलिस आयुक्त और शासन की मनसा को पलीता लगा रहे हैं...

Agra News : आगरा के खंदौली थाने में तैनात एक सिपाही ने वीडियो वायरल कर एसओ और विवेचक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिपाही का कहना है कि एक्सीडेंट में जब्त ट्रैक्टर को बदलने में एसओ और विवेचक की बड़ी भूमिका थी, लेकिन षड्यंत्र के तहत मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। सिपाही ने मामले की निस्पक्ष जांच के लिए आगरा पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है।    खंदौली पुलिस पर ट्रैक्टर बदलने का आरोप वायरल वीडियो में सिपाही प्रवीण कुमार का कहना है कि मुझे षड्यंत्र के तहत फंसाकर मेरे खिलाफ एसओ राजीव सोलंकी ने धारा-29 (कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतना) में मुक़दमा दर्ज कराया है। जबकि एक्सीडेंट के समय जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को बदलवाने में एसओ राजीव सोलंकी और विवेचक रविकांत शर्मा की अहम भूमिका है। इन्हीं के द्वारा मुझे ट्रैक्टर में लदे आलू की बोरियों को कोल्ड स्टोर में माल पलटवाने के लिए कॉल कर आदेश दिया गया था। मुझे नहीं पता था कि यह आरोपी पक्ष से साठ-गांठ करके एक्सीडेंट में पकड़े गए ट्रैक्टर को ही बदलवा देंगे और ट्रैक्टर बदलवाने के आरोप मुझ पर लगाकर मुक़दमा दर्ज कराएंगे।    यह था मामला बीते 9 मार्च 2024 को एक ITBP का जवान सूरज कुमार हाथरस के बिसावर स्थित गांव नगला शेख से आगरा टेडी बगिया पर अपने बड़े भाई के घर स्कूटी से अपनी गर्भवती पत्नी आरती और चार साल के बेटे दिवांश के साथ आ रहा था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जब भाई खंदौली स्थित लाल मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे आलू की बोरियों से लदा अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने भाई की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। तभी ट्रैक्टर का पहिया महिला के चेहरे पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी थी। ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया था।  खंदौली पुलिस ने आयशर कंपनी का सिल्वर रंग का ट्रैक्टर जब्त किया था, जिसे फरीद पुत्र रहमत अली निवासी सादाबाद, हाथरस चला रहा था। सूरज के भाई धीरज कुमार की लिखित शिकायत पर 11 मार्च 2024 आरोपी के खिलाफ नामजद मुक़दमा दर्ज कराया था, लेकिन इस बीच एक्सीडेंट में जब्त किया गया ट्रैक्टर थाने में बदल गया। पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली की जगह सोनालिका कंपनी का नीला रंग का ट्रैक्टर वादी को खड़ा मिला। पुलिस के षड्यंत्र को देखकर पूरे मामले की उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी।

Also Read