Agra News : ईदगाह डिपो से निकलते ही बस का ब्रेक फेल, बाल-बाल बची मुसाफिरों की जान...

UPT | हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।

Dec 27, 2024 14:23

आगरा में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। शुक्रवार उत्तर प्रदेश परिवहन आगरा परिक्षेत्र के ईदगाह डिपो की बस ईदगाह बस अड्डे से जयपुर जाने के लिए निकली ही थी कि खेरिया मोड़ से पूर्व रेलवे पुल से उतरते ही बस का ब्रेक फेल हो गया। बस...

Agra News : आगरा में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। शुक्रवार उत्तर प्रदेश परिवहन आगरा परिक्षेत्र के ईदगाह डिपो की बस ईदगाह बस अड्डे से जयपुर जाने के लिए निकली ही थी कि खेरिया मोड़ से पूर्व रेलवे पुल से उतरते ही बस का ब्रेक फेल हो गया। बस के ब्रेक फेल होने से चालक घबरा गया और उसने बस को एचपी पेट्रोल पंप के सामने वीआईपी रोड के फुटपाथ पर ले गया। फुटपाथ से टकराकर बस बंद हो गई, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। 

ये है पूरा मामला
यह हादसा सुबह करीब 11 बजे का है, जब ईदगाह डिपो की बस जो आगरा-जयपुर के मध्य चलती है। बस ईदगाह डिपो से चलकर रेलवे पुल से उतरी ही थी कि अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। घबराए चालक ने बस को सराय ख्वाजा एचपी पेट्रोल पंप के सामने वीआईपी रोड पर फुटपाथ पर घुसेड़ दिया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, फुटपाथ पर खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है। 

रोडवेज पर खड़े हो रहे सवाल 
बताया जा रहा है कि कोई भी बस डिपो से बाहर निकलती है तो उसकी पहले पूरी जांच की जाती है। वर्कशॉप के टेक्नीशियन बस को जांच पर रखने के बाद ही डिपो से बाहर निकालते हैं। बस डिपो से निकली ही थी और हादसा हो गया। यह भयावह भी हो सकता था। बहरहाल, थाना शाहगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। 

Also Read