Agra News : आगरा में डकैती और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

UPT | पुलिस जानकारी देती हुई

Apr 06, 2024 20:23

बीते दिनों थाना हरी पर्वत क्षेत्र में डकैती और हत्या की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल की है...

Agra News : आगरा पुलिस ने बीते दिनों केमिकल व्यापारी की हत्या और घर मे डकैती डालने के आरोपी राजू कुशवाह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसी मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दूसरे अरोपी जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया है। उससे लूट की रकम और वारदात में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक ऑटो बरामद किया गया है।    आगरा में छह बदमाशों ने घर में डाली थी डकैती
आगरा में बीते दिनों थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक केमिकल व्यापारी की हत्या हुई थी। छह बदमाशों ने घर मे डकैती भी डाली थी। उसी मामले में एक फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। शनिवार को एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि थाना हरी पर्वत पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि केमिकल व्यापारी की हत्या और डकैती में शामिल फरार एक आरोपी ऑटो से पालीवाल पार्क की तरफ से संजय प्लेस की तरफ जा रहा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान जलालुद्दीन को पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्त जलालुद्दीन ने बताया कि पूरी वारदात का मास्टरमाइंड कासिम था। उसी ने पैसों का लालच देकर कारोबारी के घर मे डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए कहा था। इसमें छह लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। नौकर लोकेश ने पल-पल की जानकारी दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद सब फरार हो गए थे। एसीपी ने बताया कि आरोपी के पास से 01 तमंचा, 01 इलेक्ट्रिक ऑटो और लूट के 1200 रुपये बरामद किए हैं। लूट की वारदात के बाद कासिम ने जलालुद्दीन को 20 हज़ार रुपये दिए थे।   आरोपियों को शरण देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों को उनके परिजन संरक्षण दे रहे हैं। पुलिस सभी को ट्रेस कर रही है। एक आरोपी राजू कुशवाह को पुलिस पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब जलालुद्दीन की गिरफ्तारी हुई है। जल्द अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

Also Read