ANTF और आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गांजा सिंडीकेट से 2 करोड़ 10 लाख का गांजा पकड़ा, दो तस्कर भी दबोचे

UPT | पकड़े गए गांजा के साथ तस्कर।

Feb 29, 2024 13:15

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और आगरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों ने संयुक्त कार्रवाई में दिशा और आंध्र प्रदेश से आ रही गंज की खेत को पकड़ने में सफलता हासिल…

Agra News : उड़ीसा आंध्र प्रदेश और नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों में गांजा की तस्करी आम हो चली है। बीते कुछ वर्षों में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई के चलते गांजा तस्करों ने ट्रेनों के साथ-साथ अब सड़क मार्ग से भी गांजा तस्करी की शुरुआत कर दी है। गांजा तस्कर ट्रकों के माध्यम से आगरा, दिल्ली, राजस्थान, मथुरा आदि जगहों के लिए तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। आगरा-पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने ऐसे ही गैंग का खुलासा किया है जो उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से 2 क्विंटल 20 किलो गांजा लेकर आ रहे थे। आगरा पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गांजे से लदे ट्रक को पकड़ा है। यह खेप डिलीवरी के लिए जा रही थी जिसे डिलीवरी से पूर्व ही संयुक्त कार्रवाई में गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है।     गांजे को किताब कॉपियों के कंटेनर में छुपा कर लाया जाता था एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के आगरा परिक्षेत्र के प्रमुख इरफान नासिर के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं पुलिस के अनुसार गांजे को किताब कॉपियों के कंटेनर में छुपा कर लाया जाता था, से गांजा तस्करों पर कोई शक ना कर सके और डिलीवरी सेफ की जा सके। ANTF और आगरा पुलिस की इस कार्रवाई में धौलपुर (राजस्थान) के दीपक सिंह उर्फ विक्की और आगरा के थाना सैया निवासी राजन उर्फ बापू को गिरफ्तार किया है।   सिंडीकेट के रूप में की जा रही गांजा तस्करी  2 क्विंटल 20 किलो गांजा की बाजार में क़ीमत ANTF के अनुसार दो करोड़ 10 लाख है। ANTF के अनुसार यह गांजा तस्करी सिंडीकेट के रूप में की जा रही है, जो उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से खेप लाकर रोड़ के माध्यम से की जा रही है। गांजा तस्कर इस गांजे को दिल्ली, राजस्थान, आगरा, मथुरा में खपाने के काम करते हैं। ANTF और आगरा पुलिस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को दबोचने के प्रयास में जुट गई है।

Also Read