दिल्ली में छापेमारी : आगरा की नामी कंपनी जैन पायल के 45 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट बरामद

UPT | जैन पायल ने नकली प्रोडक्ट बनाने वाले शहरों के नामों का किया खुलासा।

Feb 06, 2024 14:45

चांदी की ज्वैलरी के लिए आगरा एशिया की पहली प्राथमिकता है। यहां की पायल, ब्रेसलेट और चेन दुनिया में धूम मचा रही है। इसी के चलते नकली प्रोडक्ट चांदी के व्यापार में सेंध लगा रहे हैं। जैन पायल ने नकली उत्पाद बनाने वाले शहरों के नाम का खुलासा किया है। दिल्ली के चांदनी चौक कूचामहाजनी मार्केट में छापेमारी के दौरान जैन पायल प्रोडक्ट्स के 45 किलोग्राम नकली चांदी के उत्पाद पकड़े गए।

Short Highlights
  • जैन पायल ने नकली प्रोडक्ट बनाने वाले शहरों के नामों का किया खुलासा 
  • तीन माह पहले जैन पायल के नकली उत्पाद मेरठ में भी पकड़े गये थे
  • जिसमें कंपनी के नाम में मामूली फेरबदल करके कम गुणवत्ता के प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे
Agra News : आगरा एक पुराना शहर है, जो कि ताज महल के लिए विख्यात है। आगरा ताजमहल के साथ साथ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई अन्य मामलों के लिए भी मशहूर है। जिसमें पेठा, जूता उद्योग तो प्रमुखता के साथ हैं ही इसके साथ ही चांदी के लिए आगरा एशिया की पहली प्राथमिकता है। चांदी के मामले में आगरा और मथुरा सबसे बड़ी मंडी है। लेकिन पिछले कुछ समय से चांदी के प्रख्यात ब्रांडों की हूबहू नकल कर उनके नाम पर बट्टा लगाने का काम कुछ लोग कर रहे हैं। इस नकली चांदी के माल के चलते कई ब्रांड का नाम बाजार में खराब हो रहा है। अब आगरा में बड़े ब्रांडों के नाम से नकली माल बाजार में परोसने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन, मजिस्ट्रेट के माध्यम से नकेल डालने में जुट गए हैं। 

अन्य बड़े ब्रांड के नाम से भी नकली माल बाजार में चल रहा
आपको बता दें कि नकली सामान आगरा के मशहूर चांदी उत्पादों की साख को नुकसान पहुंचा रहा है। 03 फरवरी को दिल्ली के चांदनी चौक कूचामहाजनी मार्केट में छापेमारी के दौरान जैन पायल प्रोडक्ट्स के 45 किलोग्राम नकली चांदी के उत्पाद (पायल, ब्रेसलेट, चेन) पकड़े गए। कोर्ट के आदेश पर नियुक्त दो मजिस्ट्रेटों द्वारा बरामद नकली उत्पाद को जब्त कर ज्वैलर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। करीब 03 माह पहले जैन पायल के नकली उत्पाद मेरठ में भी पकड़े गये थे। जिसमें कंपनी के नाम में मामूली फेरबदल करके कम गुणवत्ता के प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे। अन्य बड़े बड़े ब्रांडों के नाम से भी नकली माल बाजार में चल रहा है। यह जानकारी देते हुए जैन पायल के निदेशक निर्मल जैन और वीरेंद्र जैन ने बताया कि ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, अमृतसर, लुधियाना, मथुरा, गाजियाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और आगरा में बड़ी कंपनियों के नाम का दुरुपयोग कर नकली सामान भी बाजार में उतारा जा रहा है। जिससे अच्छा काम करने वाली कंपनियों की साख खराब हो रही है और ग्राहकों को भी नुकसान हो रहा है।

जोधपुर में भी नकली सामान बनाए जाने की शिकायत
जोधपुर में भी जैन पायल के नाम से नकली सामान बनाए जाने की शिकायत मिली है। दिल्ली के चांदनी चौक कूचामहाजनी मार्केट में नकली सामान बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद जैन पायल ने कोर्ट के आदेश पर छापेमारी की। अब नकली सामान बनाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगरा भारत में चांदी के उत्पादों और मैन्यूफैक्चरिंग का सबसे बड़ा बाजार है। यहां की अन्य कंपनियों के उत्पाद भी दूसरे शहरों में नकली बनाए जा रहे हैं। जोधपुर में भी जैन पायल के नाम से नकली उत्पाद बनाए जाने की शिकायत की गई थी।

Also Read