Firozabad News : गौशालाओं में कमियों पर भड़के आयोग के सदस्य, जानें चारे में कीड़े मिलने पर क्या कहा

UPT | गौशालाओं में कमियों पर भड़के गौसेवा आयोग के सदस्य।

Jan 16, 2025 11:41

फिरोजाबाद में गौसेवा आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रमाकांत उपाध्याय ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशालाओं में मिली कमियों पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और गौशाला संचालकों की जमकर क्लास लगायी...

Firozabad News : फिरोजाबाद में गौसेवा आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रमाकांत उपाध्याय ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशालाओं में मिली कमियों पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और गौशाला संचालकों की जमकर क्लास लगायी। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये।

अधिकतर गौशालाओं में कमियां मिलीं
गौसेवा आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रमाकांत उपाध्याय ने जसराना तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत एका की गौशाला का निरीक्षण किया। उसके बाद नगर पंचायत जसराना की गौशाला को देखा। फिर नगला शादी और सिरसागंज की अरांव के मांडई गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जसराना गौशाला में गायों को खिलाने वाले रातव को देखा। उसमें कीड़े निकल रहे थे। यह देखकर वह भड़क गए और संचालक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अन्य गौशालाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ज्यादातर गौशालाओं में कमियां मिलीं। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए केयर टेकर, प्रधान तथा प्रभारी को कमियां दूर करने के निर्देश दिये। जसराना के नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि इस रातव को कोई दान में दे गया था।

गौग्राम यात्रा को दिखाई हरी झंडी
गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ग्राम साहूमई में गौग्राम यात्रा में शामिल हुए, जो कन्हैया विद्यालय से ग्राम साहूमई तक निकाली गई। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ की एवं गौपूजन किया। इस दौरान कालीचरण चतुर्वेदी, सोनू भारद्वाज,
रामवीर सिंह, अशोक शर्मा और अशोक आर्य आदि उपस्थित रहे।

Also Read