आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : दो आरोपियों को दबोचा, व्यापारी की स्कूटी से उड़ाए थे साढ़े चार लाख रुपये

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Jan 16, 2025 18:32

आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 31 दिसंबर को व्यापारी की स्कूटी से 4.50 लाख रुपये अज्ञात चोर ने पार कर दिए थे...

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 31 दिसंबर को व्यापारी की स्कूटी से 4.50 लाख रुपये अज्ञात चोर ने पार कर दिए थे। जिसकी जानकारी पीड़ित ने 14 जनवरी को थाना कोतवाली को दी थी। इस खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि व्यापारी की स्कूटी से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त सिटी स्टेशन रोड पर देखे गए हैं। पुलिस ने तत्काल इस जानकारी पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।   
2 लाख 20 हजार रुपये और 2 मोबाइल बरामद डीसीपी सिटी सूरज राय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गश्त / चैंकिग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर व्यापारी की स्कूटी से रुपये चोरी करने की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों शैलेन्द्र और सोहेल को सिटी स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए हुए 2 लाख, 20 हजार रुपये, 02 मोबाइल फोन,  01 बैग, 01 आधार कार्ड एंव पैन कार्ड व एक बही खाता डायरी (वादी की ) बरामद की गई है।  उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ौत्तरी की गई।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सनातन का जादू : इंग्लैंड के जैकब बने जय किशन सरस्वती, छोड़ी नौकरी और अपनाया संन्यास

क्या है पूरा मामला डीसीपी सिटी ने बताया कि जब पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त शैलेन्द्र ने बताया कि उसके दोस्त बंटी ने उसे बताया था कि एक व्यापारी जो कि चित्तीखाने मे प्रतिदिन अपनी स्कूटी खड़ी करता है उसकी स्कूटी में लाखों रुपये रखे होते है और घटना कारित करने से पूर्व बंटी ने शैलेन्द्र और सोहेल को वह स्थान दिखाया था जहां पर व्यापारी अपनी स्कूटी खड़ी करता है। अभियुक्त शैलेन्द्र ने बताया कि 31 दिसंबर को उसने अपने साथी अभियुक्त सोहेल के साथ मिलकर स्कूटी से रुपये चोरी कर लिये और अभियुक्त शैलेन्द्र अकेला रूपये लेकर वहां से निकल गया और उसने रुपयों को अलग-अलग कर दो थैलों में कर 2.5 लाख रुपये एक थैले में रख लिये जिसे उसने छिपा कर रख दिया और अपने दोस्तों को बताया कि चोरी किये गये रूपये 1.5 लाख है और उन रुपयों को तीनों अभियुक्तों ने 50-50 हजार रुपये आपस में बाँट लिये ऐसे अभियुक्त शैलेन्द्र ने अपने साथी अभियुक्तों से रूपये छिपाते हुए 03 लाख रुपये अपने पास रख लिये जिसमे से 1 लाख 90 हजार रुपये अभियुक्त शैलेन्द्र के कब्जे से बरामद हुए है और जो मोबाइल फोन अभियुक्त शैलेन्द्र के पास से बरामद हुआ वह अभियुक्त शैलेन्द्र ने उन्ही चोरी किये गये रुपयों से खरीदा है जो उसके हिस्से में आए थे और अभियुक्त सोहेल के कब्जे से 30 हजार रुपये बरामद हुए बाकी रूपये उसने खर्च कर दिये। डीसीपी ने बताया कि शैलेंद्र के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।    ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु ने 3 सेट में किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद
 

Also Read