Firozabad News : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला मौत का राज, पत्नी और सगे भांजे ने की थी सतेंद्र की हत्या...

UPT | पत्नी और सगे भांजे ने की थी सतेंद्र की हत्या।

Jan 16, 2025 14:58

फ़िरोजाबाद जनपद में बुधवार को हुई सतेन्द्र यादव की हत्या का  पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने सतेन्द्र की पत्नी और सगे भांजे को  गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक, सतेंद्र की हत्या पत्नी और भांजे के बीच प्रेम प्रसंग को...

Firozabad News : फ़िरोजाबाद जनपद में बुधवार को हुई सतेन्द्र यादव की हत्या का  पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने सतेन्द्र की पत्नी और सगे भांजे को  गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक, सतेंद्र की हत्या पत्नी और भांजे के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी।

अवैध संबंधों में की सगे मामा की हत्या
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के बैरनी गांव में सतेन्द्र नाम के युवक की 14-15 जनवरी की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी खैरगढ़ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने मृतक के भाई शत्रुघन की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सतेन्द्र की मौत स्वाभाविक नहीं थी, उसकी हत्या की गई थी। जांच में यह बात सामने आई कि सतेंद्र की पत्नी रोशनी और सगे भांजे गोविंद के बीच अवैध संबंध है। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला आईने की तरह साफ हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूछताछ में सामने आई ये वजह
पुलिस की पूछताछ में रिश्ते के मामी और भांजे दोनों ने बताया कि गोविन्द और उसकी मामी रोशनी के बीच पिछले दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग था, जिसके चलते दोनों साथ रहना चाहते थे। 14-15 जनवरी की रात्रि को योजना के तहत गोविन्द अपने घर अलीपुर केंजरा से अपने मामा सतेन्द्र (मृतक) के घर आ गया। रात्रि में सोते समय गोविन्द ने सतेन्द्र का गला दबाया तथा रोशनी ने पैर पकड़ लिये। सतेन्द्र की मृत्यु के पश्चात गोविन्द रात्रि में ही अपने घर चला गया था। सुबह रोशनी ने पड़ोसियों को रात्रि में पति सतेन्द्र के सीने में दर्द होने तथा सुबह सोकर न उठने की जानकारी दी थी।

Also Read