फिरोजाबाद में मानवता हुई सर्मसार :  सड़क किनारे रह रही वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

UPT | मामले की जांच में जुटी पुलिस।

Jan 21, 2025 20:39

घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। एसएसपी और एसपी ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और बुजुर्ग महिला को मेडिकल...

Firozabad News : फ़िरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद नगर में मानवता को सर्मसार कर देने की घटना सामने आयी है। इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। देर रात सडक किनारे झोपड़ी बनाकर रहरही बुजुर्ग महिला से एक अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है और उसकी झोपड़ी में रखी नगदी को भी ले गया है।

ये भी पढ़ें : शीतलहर को देखते हुए गोरखपुर में एक बार फिर स्कूल बंद : 23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

पुलिस महकमे में भी मचा हड़कंप
इस घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। एसएसपी और एसपी ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और बुजुर्ग महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क किनारे झोपड़ी डाल कर रह रही बुजुर्ग महिला से बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति झोपड़ी में घुसकर के दुष्कर्म किया और वृद्ध महिला के पास रखी नगदी भी ले गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सीओ प्रवीण तिवारी, एसपी अखिलेश भदौरिया, एसएसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंच गये। घटना स्थल पर एस ओ जी फॉरेनसिक टीम को भी बुला लिया गया और जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : Mirzapur News : विंध्याचल-बिरोही के पास सीमांचल एक्सप्रेस के एसी कोच से निकला धुआं, यात्रियों में मचा हंगामा  

सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि  सड़क किनारे रह रही एक बुजुर्ग महिला जो कि स्टेशन रोड़ पर झोंपडी में रहती थीं एवं भीख माँग कर जीवन यापन करती थीं, उसके साथ बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़िता को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने एवं अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए 05 पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जा रहा है। पुलिस शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Also Read