जिस घड़ी का सबको बेसब्री से इंतजार था, वो आज आ ही गई। आज अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई और देशवासियों के साथ-साथ विदेशियों ने भी रामोत्सव धूमधाम से मनाया। इस शुभ दिन पर हर शहर, हर गली, हर घर में आयोजन किए गए। इसी कड़ी में ताज नगरी का दीदार करने आए विदेशी सैलानियों के बीच राम भक्ति का खूबसूरत नजारा देखने को मिला है।