पूर्व मंत्री पौत्र के मामले को लेकर मीडिया के सामने आए : कहा-नाती है बेगुनाह, युवती ने जिंदगी बर्बाद कर दी

UPT | मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते पूर्व मंत्री उदयभान सिंह

Apr 21, 2024 17:18

पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है, लखनऊ तक पहुंची गूंज के बाद पूर्व मंत्री ने मीडिया के सामने आकर अपने पौत्र का बचाव ही नहीं किया बल्कि पूरे प्रकरण में पीड़ित लड़की को ही कटघरे में खड़ा कर दिया...

 Agra News : आगरा में इन दिनों पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान के पौत्र दिव्यांश का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। थाना शाहगंज में जानलेवा हमले के मुकदमे में फरार पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का नाती दिव्यांश चौधरी 6 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इससे पीड़ित परिवार में आक्रोश है। यह मामला लखनऊ तक भी पहुंच गया है। पूरे मामले की जानकारी मांगी गई है। इस पर पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। डीसीपी सिटी ने थाना शाहगंज से इनाम घोषित करने के लिए रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलते ही आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया जाएगा।
पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा किया
पूर्व मंत्री ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर अपनी बात को मीडिया के समक्ष रखा। उन्होंने तो इस मामले में पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती के आरोप गलत हैं। पूरे प्रकरण में उनका नाम गलत घसीटा जा रहा है। नाती बालिग है। पिछले 25 सालों से परिवार से अलग रह रहा है। उसके युवती से कई साल से संबंध थे। पूर्व मंत्री ने युवती पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके परिवार और पौत्र की जिंदगी को बर्बाद करके रख दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि युवती द्वारा उनके परिवार को सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना दी गई है 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि युवती के परिवार ने दिव्यांश को बर्बाद करके रख दिया। पूरा पैसा युवती के परिवार के घर में लग गया। पश्चिम पुरी स्थित रेस्तरां भी बंद हो गया। पुलिस ने भी गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कर लिया। नाती कार से युवती के बुलावे पर ही पहुंचा था। इस पर ही उन पर कार से कुचलने की कोशिश का आरोप लगा दिया। जब घटना नहीं हुई तो फिर धारा 307 क्यों लगा दी गई। उनके पास सभी साक्ष्य मौजूद हैं। पुलिस पर भरोसा नहीं है। इसलिए न्यायालय की शरण में गए हुए हैं।

भतीजे को ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप
पूर्व मंत्री ने युवती और नाती के साथ खींचे फोटो भी मीडिया को दिए हैं। दिव्यांश के ताऊ डॉक्टर संजीव पाल सिंह ने भी आरोप लगाया कि युवती भतीजे को ब्लैकमेल कर रही है। उसका लगातार शोषण किया जा रहा है। घटना वाले दिन भी दिव्यांश को फोन कर ट्रेन से आने की जानकारी दी थी। मगर, बाद में वह दूसरी ट्रेन से आ गई थी। इस पर ही भतीजा उसके घर पहुंचा था। उसे ब्लैकमेल करने के लिए कार से कुचलने की कोशिश का आरोप लगा दिया।

पूर्व मंत्री बोले-नहीं बनायापुलिस पर कोई दबाव 
वहीं इसी मामले को लेकर पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस पर कोई दबाव नहीं बनाया और न ही इस मामले को लेकर उन्होंने किसी भी तरीके की कोई पैरवी की है। पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरा पौत्र 25 वर्ष का है जो कि बालिग है। अगर नाबालिग व्यक्ति कोई कृत्य करता है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं है ना कि पूर्व मंत्री। बावजूद इसके इस पूरे प्रकरण में मीडिया द्वारा मेरा नाम पिछले 5 दिनों से उछाला जा रहा है। 

पुलिस अधिकारियों से मांगी गई प्रकरण की जानकारी
बताते चलें कि पूरे मामले की जानकारी लखनऊ तक पहुंच गई है। इस प्रकरण की पूरी जानकारी पुलिस अधिकारियों से मांगी गई है। पुलिस ने भी आरोपी के पश्चिमपुरी और लोहामंडी क्षेत्र स्थित घरों पर दबिश दी, लेकिन वो नहीं मिला। वहीं दोस्तों और परिचितों के बारे में जानकारी जुटाई। चार दोस्तों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं। पुलिस परिचितों के घर भी पहुंची है। मगर, कई परिचित भी पुलिस के सामने नहीं आ रहे हैं। आरोपी दिव्यांश के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।

घरवालों को नोटिस दिया गया 
वहीं इस संबंध में डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। घरवालों को नोटिस भी दिया गया है। थाना शाहगंज से इनाम घोषित करने को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने पर इनाम घोषित कर दिया जाएगा। उधर, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई थी। इससे आरोपी को राहत नहीं मिलने वाली। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजेगी।

 इधर बताना आवश्यक हो जाता है कि पूर्व मंत्री के पुत्र एवं पौत्रों द्वारा पहले भी कई बार ऐसे प्रकरण सामने आए हैं जिसमें मामला पुलिस तक पहुंचा है और भाजपा को भी उसमें फजीहत का सामना करना पड़ा है। 

Also Read