मथुरा में शराब तस्करी का भंडाफोड़ : छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही 600 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

UPT | पुलिस अभिरक्षा में तस्कर

Dec 11, 2024 16:29

मथुरा पुलिस ने एक बड़ी शराब तस्करी का खुलासा किया है, जहां छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही 600 पेटी शराब को एक ट्रक में छिपाकर तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच जारी है।

Mathura News : मथुरा जिले में एक बार फिर शराब तस्करी का मामला सामने आया है, जहां हाईवे पुलिस ने ट्रक से 600 पेटी शराब जब्त की। यह शराब पंजाब की थी और इसे छत्तीसगढ़ में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।  

 पुलिस ने मथुरा-आगरा हाईवे पर ट्रक को घेरा
मथुरा के थानां हाईवे क्षेत्र में यह घटना हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पटियाला (पंजाब) से मथुरा, आगरा होते हुए शराब की खेप छत्तीसगढ़ के रायपुर भेजी जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मथुरा-आगरा हाईवे पर ट्रक को घेर लिया। ट्रक में शराब के 600 पेटी छिपाकर रखे गए थे। पुलिस ने बड़ी संख्या में शराब की पेटियां बरामद की और तस्करी के मुख्य आरोपी मंदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।  

पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंदीप कुमार से पूछताछ की। तस्कर ने बताया कि शराब की यह खेप छत्तीसगढ़ भेजने का काम छिन्दा उर्फ रिन्कू गिल और राहुल भाई उर्फ गोल्डी कर रहे थे। इन दोनों ने पंजाब से यह शराब मंगवाई थी और इसे रायपुर में बेचने के लिए भेजा जा रहा था। मंदीप ने यह भी बताया कि उसे इस काम के बदले काफी अच्छा कमीशन दिया जाता था।  

पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई कि मंदीप पूरे रास्ते व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से इन तस्करों से संपर्क बनाए रखता था। रायपुर पहुंचने के बाद, उसे बताई गई जगह पर शराब की डिलीवरी करनी होती थी। यह भी सामने आया कि मंदीप पहले भी इस तस्करी का हिस्सा रह चुका था और पहले भी इस प्रकार की शराब की खेप रायपुर पहुंचा चुका था।  

पुलिस की कार्रवाई जारी 
मथुरा पुलिस अब छिन्दा और राहुल भाई उर्फ गोल्डी के खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्य भी जल्द पकड़ में आ सकते हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में शराब तस्करों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है और उनसे जुड़े अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।  

Also Read