बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और नर संहार का विरोध : हिंदू महासभा ने किया जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

UPT | बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एडीएम सिटी अनूम कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते प्रदर्शनकारी।

Dec 11, 2024 18:30

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अत्याचार के विरोध में आगरा में विरोध जारी है। बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा ने हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की।

Agra News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार को लेकर आगरा में विरोध करने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा ने बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन। इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री के नाम एडीएम सिटी अनूम कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश से हिंदू महिलाओं को वापस लाने की इजाजत के संबंध में मांग की गई थी।   विभिन्न हिंदू संगठनों ने आवाज उठाकर सरकार से हस्तक्षेप की मांग की 
अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने कहा कि उन्हें दो घंटे का समय दिया जाए। इसके अलावा, कोलकाता को बांग्लादेश से मिलाने के बयान पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का सीना फाड़ देंगे और तिरंगा झंडा लहराएंगे। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ व्यापक विरोध आंदोलन का हिस्सा है, जो पूरे भारत में देखा जा रहा है। विभिन्न हिंदू संगठनों ने इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है और सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।
बांग्लादेश में तलवार की नोक पर हिंदू महिलाओं पर अत्याचार हो रहा  अखिल भारत हिंदू महासभा की मीरा दिवाकर ने कहा कि आज बांग्लादेश में तलवार की नोक पर हिंदू महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, पूरी दुनियां इसे देख रही है और चुप्पी साधे हुए है। अब बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नर संहार को लेकर हिंदू चुप नहीं बैठेगा, उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह एक निर्धारित समय के लिए अनुमति दे दें और हम उस समय के दौरान बांग्लादेश में जाकर अपनी मां, बहन, बेटियों को वापस लेकर आएंगे।  

Also Read