Mathura News : डीएम-एसएसपी ने बरसाना राधाष्ठमी मेला की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, सीसीटीवी से होगी निगरानी

UPT | सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा डीएम एसएसपी

Sep 11, 2024 19:42

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार और एसपी शैलेश पांडे ने मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मेला में यात्री सुविधाओं और उनकी सुरक्षा को लेकर लगाई गई कर्मचारियों...

Mathura News : राधा अष्टमी को लेकर श्री धाम बरसाना में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। किशोरी जी के जन्म के साक्षी बनने के लिए देश दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचे हुए हैं। प्रशासन द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए तमाम इंतजाम किए गए। इसे लेकर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार और एसपी शैलेश पांडे ने मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मेला में यात्री सुविधाओं और उनकी सुरक्षा को लेकर लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी पर तैनाती देखी गई। साथ ही साथ बरसाना में प्रवेश द्वारों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के खड़े होने की पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों को सामना न करना पड़े।



 बताते चलें कि बरसाना में दो दिवसीय मेला को लेकर प्रशासन की ओर से चाक चौबंध व्यवस्थाएं की गई। समूचे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया। वहीं मंदिर जाने के लिए एकल मार्ग का प्रयोग किया गया। पूर्वानुमानित श्रद्धालुओं की भीड़ की दृष्टिगत 2000 से अधिक पुलिसकर्मी इन व्यवस्थाओं को संभालने पर लगाए गए। तीन जोन और 16 सेक्टर में पूरा मेला परिषर बांटा गया।

श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो
इन सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी लगातार भृमण पर रहे ताकि राधा रानी के दर्शन और उनके जन्म के साक्षी बने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न होने पाए। मेला में स्वास्थ्य विभाग की भी व्यवस्थाएं भी सुद्रण  रही। दो श्रद्धालुओं के बेहोश होने पर तत्काल उन्हें इलाज भी दिया गया। इन सभी मेला की व्यवस्थाओं पर सीसीटीवी और स्थलीय निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए रहे

Also Read