Mathura News : परिजनों के साथ डीएम कार्यालय पहुंची बच्ची, जिलाधिकारी ने चॉकलेट देकर दुलारा

UPT | बच्ची को चॉकलेट देते डीएम।

Dec 30, 2024 22:18

जनता के प्रति उच्चाधिकारियों का रवैया यदि मधुर हो तो समस्याओं के हल निकालने में देर नहीं लगती। अधिकांश अधिकारी कुर्सी पर बैठे अपने पद की अकड़ दिखाते...

Mathura News : जनता के प्रति उच्चाधिकारियों का रवैया यदि मधुर हो तो समस्याओं के हल निकालने में देर नहीं लगती। अधिकांश अधिकारी कुर्सी पर बैठे अपने पद की अकड़ दिखाते नज़र आते हैं। ऐसे में उनके पास फरियादी पहुंचकर अपनी पीड़ा भी नहीं सुना पाते।किन्तु डीएम शैलेंद्र सिंह के मधुर व्यवहार का आज हर कोई कायल रह गया। डीएम कार्यालय में बच्चों के प्रति प्यार की तस्वीर देख लोग उनके कार्य और उनके व्यवहार की प्रशंसा कर रहे हैं।



दरअसल, पूरा मामला डीएम शैलेंद्र सिंह के कार्यालय का है। सोमवार सुबह फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए जिलाधिकारी अपने कार्यालय में बैठे थे। उसी वक्त गोवर्धन के रहने वाले रिंकू डीएम के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं। उनके साथ उनकी 5 साल की बेटी खुशी भी साथ थी। फ़िर क्या था मासूम बच्ची पर डीएम साहब को दुलार आ गया।और उन्होंने फरियादी रिंकू से पूछा कि बच्ची को इतनी ठंड में क्यों लेकर आये हो, तो पिता ने जवाब दिया के इसे डॉक्टर को दिखाना था , सोचा अपनी फरियाद भी आपके सामने रख दूंगा और इसे डॉक्टर को भी दिखा लाऊंगा।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए एंट्री और एग्जिट के रास्ते होंगे अलग, होगी सुविधा

बच्चों के प्रति दुलारता का भाव दिखा
फ़रियाद लेकर अपनी कुर्शी का दायित्व निभाया और उसके बाद बच्चों के प्रति दुलारता का भाव दिखा। डीएम साहब ने मासूम बच्ची को अपने पास बुलाया और 1 से 100 तक गिनतियां सुनाने को कहा, तो बच्ची ने पूरे काउंटिंग डीएम साहब को सुनाई। इसके बाद डीएम साहब खुश हो गए और बच्ची को अपने पास बुलाया और पूछा कि आपको घर पर रहना अच्छा लगता है या स्कूल में क्या स्कूल की छुट्टी कर दें? तो मासूम बच्ची ने स्कूल की बात कही जिसे सुनकर डीएम साहब ने मासूम बच्ची को एक चॉकलेट देकर दुलारा। 5 वर्षीय मासूम बच्ची खुशी गोवर्धन के एक निजी विद्यालय में यूकेजी की छात्रा है। उसकी पढ़ाई के प्रति लग्न देख डीएम भी अचंभित हुए।

Also Read