गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन : मथुरा में सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, अमित शाह से मांगा इस्तीफा 

UPT | कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता।

Dec 21, 2024 16:35

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री की ओर से दिए गए बयान पर राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मथुरा के डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की।

Mathura News : मथुरा के जिलाधिकारी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता हाथों में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के पोस्टर लेकर पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा लेने की मांग की गई।



गृहमंत्री मर्यादा भूल चुके, जनता को मुख्य मुद्दों से भटका रहे 
सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गृहमंत्री अमित शाह देश की मर्यादाओं को भूल चुके हैं और अनर्गल बातें करके जनता को मुख्य मुद्दों से भटका रहे हैं। उनका कहना था कि डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री द्वारा दिया गया बयान निंदनीय और शर्मनाक है। कार्यकर्ताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा कर कहा कि इस तरह की बयानबाजी देश के संविधान और समाज के लिए हानिकारक है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इस बयान से संविधान की रक्षा करने वाले बाबासाहब अंबेडकर का अपमान हुआ है और मोदी सरकार को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से समाज में भेदभाव और नफरत फैलती है और यह देश के लोकतंत्र के लिए घातक हो सकता है।

कई राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन बयान का विरोध कर रहे
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में दिया गया बयान विवादों में घिर गया है। इसके बाद  कई राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन इस बयान का विरोध कर रहे हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे पर विरोध जताया और अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर एकजुटता दिखाते हुए कहा कि गृहमंत्री के इस बयान को लेकर सपा देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

पार्टी ने मोदी सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है ताकि संविधान के सम्मान की रक्षा की जा सके। इस प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की भी अपील की। 

Also Read