आगरा जीआरपी को मिली बड़ी सफलता : चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा, 10 लाख रूपये कीमत की ज्वेलरी बरामद 

UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Dec 20, 2024 00:19

आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो चलती ट्रेनों में चोरी और छीना-झपटी की...

Agra News : आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो चलती ट्रेनों में चोरी और छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम दिया करता है। जीआरपी ने दो महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। 

गिरोह में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल
जीआरपी आगरा कैंट थाना  पुलिस ने चलती ट्रेन में चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। ये चोर यात्रियों को अपने जाल में फंसाकर उनके बैग में रखी नकदी और कीमती सामान चुराते थे और फिर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से 10 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

यात्रियों को अपने जाल में फंसाकर करते थे चोरी
जीआरपी आगरा कैंट के प्रभारी निरीक्षक विनीत सक्सेना ने बताया कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से पता चला है कि ये चोर चलती ट्रेन में यात्रियों के बैग में रखी नकदी और कीमती सामान को चुराने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करते थे। इनमें से कुछ तरीके यात्रियों को जाल में फंसाना भी है। ये चोर यात्रियों को अपने जाल में फंसाते थे। जैसे कि उन्हें मदद के लिए बुलाना या उनसे बातचीत करना। इस दौरान वे यात्रियों के बैग में रखी नकदी और कीमती सामान को चुरा लेते थे और चोरी करने के बाद ये चोर तुरंत फरार हो जाते थे।

Also Read