जमीन की रंजिश में पड़ोसियों को फंसाने के लिए की थी वृद्ध पिता की हत्या : जांच में हुआ खुलासा, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

UPT | हत्याकांड का खुलासा करती पुलिस।

Dec 20, 2024 18:15

आगरा पुलिस कमिश्नरी के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने अपने वृद्ध पिता की हत्या कर दी। डीसीपी पूर्वी जोन ने बताया कि युवक ने पड़ोसियों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी।

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के मझटीला में एक युवक ने वृद्ध पिता को इसलिए जान से मार दिया जिससे वह अपने पड़ोसियों को फंसा सके। इस मामले का खुलासा डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने किया है। डीसीपी ने बताया कि जमीनी रंजिश के चलते पड़ोसियों को फंसाने के लिए रची गई साजिश का हिस्सा थी। दो माह पूर्व, खेत पर सो रहे वृद्ध पिता को पुत्र ने कुल्हाड़ी से सिर में मारा, जिससे उनकी मौत हो गई। चारपाई पर खून से लथपथ पड़े वृद्ध को देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया।


2006 में भी इसी उद्देश्य से आरोपी ने अपनी मां के पैर में गोली मारी थी डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला कि यह हत्या जमीनी रंजिश के चलते पड़ोसियों को फंसाने के लिए रची गई थी, 2006 में भी इसी उद्देश्य से पुत्र ने अपनी मां के पैर में गोली मारी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया और हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की निष्पक्ष जांच और सूझबूझ से निर्दोष लोग जेल जाने से बच गए।
वृद्ध पिता को कुल्हाड़ी से सिर्फ घायल करना चाहता था 
डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने अपने वृद्ध पिता को कुल्हाड़ी से वार घायल करने के लिए किया था जिससे वह अपने पड़ोसियों को जानलेवा हमले की साजिश में फंसा सके, लेकिन आरोपी का वार कुछ अधिक हो गया और उसके पिता की जान चली गई, जिससे वह खुद ही अपने बुने हुए जाल में फंस गया। गनीमत रही कि पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से इस मामले का सही तरीके से निपटारा हो गया। 

ये भी पढ़े : अयोध्या में योगी ने कहा : जिन्होंने हमारे धर्मस्थल तोड़े, उनके कुल वंश नष्ट हो गए, सनातन धर्म ही स्थापित कर सकता है शांति

Also Read