आगरा पुलिस कमिश्नरी के पूर्वी जोन थाना बाह में 27 जुलाई को उप निरीक्षक ने सरकारी पिस्टल गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच रिलायंस और एसओजी टीम नगर जोन को सौंपी गई। एसीपी सदर के नेतृत्व में जांच हुई। डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को खांद चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।