Mathura News : नववर्ष पर बढ़ती भीड़ को देख दर्शनों के लिए बदलेगी व्यवस्था, पढ़ें पूरी खबर

UPT | मन्दिर में भीड़

Dec 21, 2024 10:59

जनजन के आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शनों को लेकर मन्दिर प्रबंधन व्यवस्था में परिवर्तन करेगा। नूतन वर्ष को देख बढ़ती भीड़ को लेकर गाइड लाइन जारी की गई है

Mathura News : वृन्दावन ठाकुर बाँकेबिहारी मंदिर में बढ़ती श्रद्धालुओं की सँख्या को लेकर मंदिर प्रबंधन समति अलर्ट हो गई है। क्योंकि श्रद्धालु वर्ष 2024 की विदाई के अंतिम हफ्ते और नए वर्ष की शुरुआत ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने की इच्छा लिए दुनिया भर से वृंदावन आएंगे। जिस बजह से मंदिर में बढ़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ और उतपन्न अव्यवस्था को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। अब मंदिर में प्रवेश के साथ ही श्रद्धालुओं को दर्शन कर बाहर निकालने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं का ठहराव नहीं हो सकेगा।

इसके अलावा मन्दिर प्रबंधन ने भीड़ के दबाव के मद्देनजर बीमार, बुजुर्ग और दिव्यांगों श्रद्धालुओं से भीड़ को देखकर ही मंदिर आने की अपील की है। ताकि भीड़ के दबाव में उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े। यह व्यवस्था इसी रविवार से शुरू की जाएगी

रविवार से मंदिर में दर्शन के बदलेंगे नियम 
दरअशल शनिवार,रविवार की छुट्टी होने से दिल्ली एनसीआर की भीड़ का दबाब सामान्य तौर पर रहता है।इसके बाद 25 दिसंबर से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी और दिल्ली, एनसीआर के श्रद्धालु वृंदावन पहुंच जाएंगे। श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार से मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कर बाहर निकाला जाएगा। मंदिर में ठहराव पूरी तरह खत्म करने की तैयारी के लिए मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षागार्डों की संख्या बढ़ाई है। मंदिर प्रबंधन ने जिला प्रशासन से साल के अंतिम हफ्ते और नए वर्ष के पहले हफ्ते में पुलिसफोर्स तैनात करने की मांग की है। ताकि बाजार से ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से मंदिर तक पहुंचाया जा सके।

Also Read