आगरा-मथुरा इलेक्ट्रिक बस सेवा की मंडलायुक्त की समीक्षा : मथुरा में गिर रहा रेवेन्यू, अवैध ऑटो रिक्शा बंद करने का आदेश

UPT | मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी

Apr 16, 2024 18:43

मथुरा में हॉप ऑन हॉप ऑफ बसों का संचालन जारी है, लेकिन जागरूकता के अभाव में बुकिंग में लगातार गिरावट आ रही है। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए मथुरा में आने वाले पर्यटकों को इन बसों के प्रति जागरूक बनाने के लिए...

Short Highlights
  • मथुरा में हॉप ऑन हॉप ऑफ बसों का संचालन जारी है।
  • फतेहाबाद रोड़ और एमजी रोड़ पर 20 यात्री शेल्टर बनाने का काम अनुबंधित कंपनी द्वारा आंशिक रूप से पूरा किया गया है।
आगरा : मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा-मथुरा इलेक्ट्रिक बस सेवा की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में अवगत कराया गया कि आगरा में 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। जनवरी महीने से चलाई गई 5 हॉप ऑन हॉप ऑफ बसों में बुकिंग में लगातार गिरावट आने के कारण मार्च महीने में इन बसों का संचालन बंद कर दिया गया। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित कंपनी को ब्लैक लिस्ट में डालने और मेट्रो या अन्य विभागों के समन्वय से इन बसों के चलाये जाने के निर्देश दिए।

मथुरा में हॉप ऑन हॉप ऑफ बसों का संचालन जारी है, लेकिन जागरूकता के अभाव में बुकिंग में लगातार गिरावट आ रही है। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए मथुरा में आने वाले पर्यटकों को इन बसों के प्रति जागरूक बनाने के लिए गंभीरता से काम करने और पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में ई-बसों में क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था शुरू करने के लिए अर्बन ट्रांसपोर्टेशन से स्वीकृति आने के बाद ही इसे शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्यूआर कोड को 'मेरा आगरा' सिटी एप से एकीकृत करने के निर्देश भी दिए गए।

वन यूपी वन कार्ड (डिजीटल पेमेंट कार्ड) के संबंध में अवगत कराया गया कि मार्च तक कुल 1277 कार्ड की बिक्री हो चुकी है, जिससे लगभग 5.50 लाख का रिचार्ज कर 17714 टिकट जारी किए जा चुके हैं। इसे और प्रभावी बनाने के लिए इस महीने में लगभग 8000-9000 कार्ड बिक्री का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।

फतेहाबाद रोड़ और एमजी रोड़ पर 20 यात्री शेल्टर बनाने का काम अनुबंधित कंपनी द्वारा आंशिक रूप से पूरा किया गया है। शेष शेल्टरों का निर्माण स्मार्ट सिटी/नगर निगम द्वारा कराने के निर्देश दिए गए। मथुरा में 18 यात्री शेल्टर बनाए गए हैं, जिन्हें पूर्ण क्रियाशील बनाने और उनपर ही ई-बसों के रूकने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ई-बसों से प्राप्त आय की समीक्षा की गई। प्रदेश के समस्त ई-बस डिपो के सापेक्ष जनवरी 2024 में आगरा का सकल घाटा सबसे कम दूसरे स्थान पर है। वहीं लोडफैक्टर अर्जित करने में आगरा पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक 274 यात्री बेटिकट पकड़े गए, जिसमें 10.58 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। मंडलायुक्त ने अवैध ऑटो रिक्शा चलाने वाले वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही बेहतर नगरीय ई-बस संचालन के लिए विभिन्न मार्गों पर ई-बसों का किराया ऑटो रिक्शा के समतुल्य करने के भी निर्देश दिए।

Also Read