Mathura News : श्रीकृष्‍ण की जन्‍मभूमि मथुरा का आसमान से करें दीदार, शुरू हुई हैलीकॉप्टर सेवा

UP Times | मथुुरा से शुरू हुई हैलीकॉप्टर सेवा

Dec 26, 2023 01:48

अब भक्‍तजन और श्रद्धालु श्रीकृष्‍ण की जन्‍मभूमि मथुरा का दीदार आसमान से भी कर सकेंगे। इसके लिए मथुरा में हैलीकॉप्‍टर धार्मिक यात्रा सेवा का शुभारंभ किया गया है। जानिए हैलीकॉप्‍टर से और किन धार्मिक स्‍थलों के कर सकते हैं दर्शन।

Mathura News : मथुरा के गोवर्धन में आज भारत की पहली हैलीकॉप्टर धार्मिक यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा किया गया। हेलीपोर्ट अथवा हैलीकॉप्टर की सेवा का कार्य उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा किया गया है। इसको लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आज गोवर्धन में 8 सीटर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हुई है। ये हैलीकॉप्टर गोवर्धन-मथुरा-वृंदावन-आगरा के बीच चलेगा और फिर भगवान श्रीकृष्ण के इस पवित्र स्थल को चित्रकूट, अयोध्या, काशी और चार धाम की यात्रा से जोड़ा जाएगा।

अटल बिहारी की जयंती पर शुभारंभ
आज बटेश्वर से माननीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर हवाई यात्रा का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया है। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा गोवर्धन को हेलीकॉप्टर यात्रा से जोड़ा गया है। गोवर्धन हेलीपोर्ट से अब श्रद्धालु और भक्‍त हैलीकॉप्टर से गिरिराज जी की परिक्रमा कर सकेंगे। इसको और विस्तार देने की योजना है। जिसके चलते उत्तरांचल से लेकर पश्चिमांचल तक हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू की जाएगी। हैलीकॉप्टर संचालित कंपनी के एमडी मनीष कुमार ने बताया गोवर्धन भारत का पहला ऐसा हेलीपोर्ट होगा, जहां श्रद्धालु हैलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा कर सकेंगे।

इस दौरान इनकी रही उपस्थिति 
इस हैलीपोर्ट का शुभारंभ यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने फीता काटकर किया। वहीं इस दौरान उन्‍होंने सभी भक्‍तजनों और श्रद्धालुओं को इस यात्रा के शुभारंभ पर बधाई भी दी। वहीं कार्यक्रम में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, मथुरा वृंदावन महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक गोवर्धन ठाकुर मेघश्याम सिंह, विधायक बलदेव पूरन प्रकाश, एमएलसी ठाकुर ओम प्रकाश सिंह, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, पूर्व गोवर्धन विधायक कारिंदा सिंह, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, आदि मौजूद थे।
 

Also Read