शाही ईदगाह मामला : विवादित परिसर के सर्वे पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह आदेश

Uttar Pradesh Times | शाही ईदागाद परिसर में ASI सर्वे पर लगी रोक

Jan 16, 2024 14:16

इलाहाबाद हाईकोर्ट के शाही ईदगाह परिसर में ASI सर्वे करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हिंदू पक्ष की अर्जी पर भी सवाल उठाए।

Short Highlights
  • शाही ईदगाह परिसर में सर्वे पर रोक
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगी रोक
  • सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने डाली थी याचिका
Mathura News: मथुरा में स्थित शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित परिसर में सर्वे के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर शीर्ष अदालत ने रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट को पहले मस्जिद पक्ष की याचिका भी सुन लेनी चाहिए। आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से 23 जनवरी, 2024 को विवादित परिसर में सर्वे से जुड़ा आदेश दिया गया था।

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया था मुस्लिम पक्ष
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से याचिका दायर कर ASI सर्वे की मांग की गई थी। दावा किया गया कि मस्जिद वास्तव में एक हिंदू मंदिर है और वहां इसके सभी प्रमाण मौजूद हैं। हाईकोर्ट ने सर्वे का आदेश पारित किया था, लेकिन इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष सर्वोच्च अदालत पहुंच गया।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए हिंदू पक्ष की अर्जी पर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि अर्जी स्पष्ट नहीं है। इसमें यह स्पष्ट रूप से बताना होगा कि हिंदू पक्ष क्या चाहता है। हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी।

Also Read