आगरा रेल डिवीजन में अभी तक यात्रियों के साथ ही लपकागीरी के मामले सामने आते थे लेकिन अब रेलवे के पार्सल केंद्रों पर भी ऐसे मामले भारी तादाद में दिखाई दे रहे हैं, जो रेलवे की छवि को धूमिल करने के साथ-साथ रेलवे को आर्थिक चोट भी पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकरण यूपी टाइम्स के सामने आया है। देखिए विशेष रिपोर्ट...