फिरोजाबाद में सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का किया विरोध

UPT | फिरोजाबाद में सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन

Dec 03, 2024 21:43

प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की गुहार लगाई। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि यह समय की मांग है कि हम जातिवाद और विभाजन को छोड़कर एकजुट हों।

Firozabad News : फिरोजाबाद में मंगलवार को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और कत्लेआम के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शिकोहाबाद नगर में आयोजित इस प्रदर्शन में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की गई।

सरकार से ठोस कदम उठाने की लगाई गुहार
प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की गुहार लगाई। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि यह समय की मांग है कि हम जातिवाद और विभाजन को छोड़कर एकजुट हों। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक हिंदू समाज बंटा रहेगा, तब तक ऐसे कत्लेआम होते रहेंगे। चाहे वह कश्मीर में हिंदुओं का कत्लेआम हो या फिर बांग्लादेश में हो रही हिंसा अगर हम एकजुट नहीं हुए तो ऐसे घटनाओं का सिलसिला जारी रहेगा।



एकजुटता के लिए किया जागरूक
इस प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि यह समय हिंदू समाज के लिए जागरूकता का है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि "हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए हमें एकजुट होकर खड़ा होना होगा, क्योंकि जब हम बंटेंगे, तब ही हम कमजोर होंगे और हमारे साथ अन्याय होता रहेगा।

Also Read