15 हजार के इनामी के साथ मुठभेड़ : तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

UPT | अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ में घायल तस्करी का आरोपी।

Dec 04, 2024 12:47

फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपये के इनामी मादक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हुआ, जिसे तत्काल सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

Firozabad News : पुलिस ने फिरोजाबाद जिले में मंगलवार रात मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपये के इनामी मादक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। यह तस्कर, इंतियाज अली उर्फ राजू उर्फ इन्तजार अली, लंबे समय से फरार चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।



पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
इंतियाज अली पर मादक तस्करी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह पुलिस को काफी समय से चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया था। मंगलवार रात थाना रसूलपुर की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार अभियुक्त गांव मौढ़ा से खंजापुर की ओर जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

मुठभेड़ का घटनाक्रम
गांव मौढ़ा और खंजापुर के बीच चेकिंग के दौरान, पुलिस को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तस्कर के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे पकड़ लिया गया और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। 

बरामदगी और अन्य जानकारियां
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की। यह मोटरसाइकिल भी संभवतः अपराध में इस्तेमाल की जाती थी।

एसपी ग्रामीण ने कहा 
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त, इंतियाज अली, फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने कहा, "अभियुक्त मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में वांछित था और काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से मादक तस्करी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है।"

पिछले मामलों में शामिल तस्कर
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इंतियाज अली उर्फ राजू पर मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

इलाज के बाद होगी कानूनी कार्रवाई
फिलहाल घायल तस्कर का इलाज सरकारी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। इलाज पूरा होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के दौरान अन्य मामलों और तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।

फिरोजाबाद पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल एक फरार अभियुक्त को पकड़ा बल्कि मादक तस्करी के गिरोह पर भी एक बड़ा प्रहार किया है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया ने यह सफलता सुनिश्चित की।  

ये भी पढ़े : Jhansi News : झांसी में दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई, शहीद पिता का सपना हुआ साकार

Also Read