Agra News : नाबालिग बच्चे की हत्या का खुलासा, मां और चाचा पर आरोप

UPT | नाबालिग बच्चे की हत्या का खुलासा

Dec 03, 2024 21:35

थाना पिनाहट क्षेत्र के नयापुरा गांव में 28 नवंबर को लापता हुए आठ वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का मामला रविवार को सामने आया, जब पुलिस ने बंद बोरे में उसका शव बरामद किया।

Agra News : थाना पिनाहट क्षेत्र के नयापुरा गांव में 28 नवंबर को लापता हुए आठ वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का मामला रविवार को सामने आया, जब पुलिस ने बंद बोरे में उसका शव बरामद किया। इस घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया था, लेकिन कुछ घंटों की मेहनत और जांच के बाद पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया। 

मासूम बच्चे की हत्या में अवैध संबंधों का खुलासा
पूर्वी जोन के डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि बच्चा 28 नवंबर की शाम को गायब हुआ था, और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना पिनाहट में दर्ज की गई थी। पुलिस उस दौरान मामले की जांच कर रही थी कि 3 दिसंबर को बच्चे का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि बच्चे की हत्या उसी दिन की गई थी जब वह लापता हुआ था। 


आगरा में बच्चे की हत्या, शव छत पर छुपाया गया
डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ित परिवार से बात की और सबूतों को जोड़ते हुए यह खुलासा किया कि बच्चे की हत्या उसकी मां और चाचा ने मिलकर की थी। दोनों ने स्वीकार किया कि वे अवैध संबंधों में थे और डर था कि मासूम बच्चे को उनके रिश्ते की जानकारी हो गई थी। डर था कि बच्चा उनकी अवैध गतिविधियों के बारे में किसी को बता न दे और इसी कारण उसे मौत के घाट उतार दिया गया। 

आरोपी ने सिर पर प्रहार कर की हत्या
अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एसीपी पिनाहट के नेतृत्व में दो प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की टीम बनाई, जिन्होंने कुछ घंटों में ही इस जघन्य अपराध का खुलासा कर दिया। आरोपी ने बताया कि हत्या सिर पर प्रहार करके की गई थी, और शव को अपने घर की छत पर करब में छुपा लिया गया था। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है, और पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Also Read