Agra News : नगर आयुक्त ने आधा दर्जन कर अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले, निगम अधिकारियों में मचा हड़कंप

UPT | नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल।

Dec 06, 2024 21:48

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई कर अधिकारियों, कर अधीक्षक और राजस्व निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव...

Agra News : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई कर अधिकारियों, कर अधीक्षक और राजस्व निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, नगर आयुक्त के कड़े तेवरों से निगम अधिकारियों में हड़कंप बचा हुआ है।   

जोन में कर अधीक्षक की जिम्मेदारी नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों के ताबड़तोड़ बदलाव कर दिए, अधीक्षक अक्षय कुमार को जोनल अधिकारी हरीपर्वत के पद से हटाकर इसी जोन में कर अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि कर अधीक्षक गजेंद्र सिंह को कर अधीक्षक हरीपर्वत जोन से ताजगंज का जोनल अधिकारी बनाया गया है। कर अधीक्षक अवधेश कुमार को जोनल अधिकारी लोहामंडी से वर्तमान दायित्व के साथ हरीपर्वत जोन के जोनल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार : अखाड़ा परिषद का सख्त अल्टीमेटम, संतों की फौज के साथ कूच की तैयारी

लोहामंडी जोन का जेडएसओ बनाया
इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत राजीव वालियान जोडएसओ मुख्यालय व हरीपर्वत जोन से हटाकर लोहामंडी जोन का जेडएसओ बनाया गया है। उनके स्थान पर जेडएसओ छत्ता इंद्रजीत को हरीपर्वत व मुख्यालय को चार्ज दिया गया है। राजस्व निरीक्षक मनीलाल गौतम को राजस्व निरीक्षक हरीपर्वत जोन से ताजगंज जोन में इसी पद पर भेजा गया है। राजस्व निरीक्षक प्रदीप भास्कर को ताजगंज जोन के राजस्व निरीक्षक पद से हरीपर्वत जोन में भेजा गया है।

Also Read