आगरा में पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन : 41केंद्रों में 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, चप्पे -चप्पे पर रहेगी नजर

UPT | पीसीएस प्री परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते हुए।

Dec 22, 2024 11:22

आगरा में आज पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 18,000 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा 41 केंद्रों पर होगी और सुरक्षा की कड़ी निगरानी में पूरी परीक्षा प्रक्रिया को आयोजित किया जाएगा। इस बार परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंकी है।

Short Highlights
  • कड़ी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी।
  • ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 18 पुलिस टीमों का गठन।
  • हर केंद्र पर परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम।
Agra News : आज आगरा शहर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए आगरा में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले दिया जाएगा, ताकि वे समय से अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकें और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर सकें। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले सभी परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे।
 
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध
परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य है। आगरा में इस परीक्षा में कुल 17,951 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 18 टीमों का गठन
शहर में जब भी कोई परीक्षा होती है तो शहर में ट्रैफिक की स्थिति अस्त-व्यस्त हो जाती है। परीक्षा के चलते आगरावासियों को दिनभर भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। खासकर एमजी रोड पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते हैं। यही स्थिति यमुना किनारा रोड पर भी है। इसे देखते हुए आगरा पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 18 टीमें बनाई हैं ताकि ट्रैफिक में किसी तरह की बाधा न आए जिससे अभ्यर्थियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे और अभ्यर्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

सीसीटीवी और पुलिस निगरानी से नकल को रोका जाएगा
पीसीएस प्री परीक्षा को नकल मुक्त बनाने और मुन्नाभाइयों पर नजर रखने के लिए आगरा पुलिस और प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी, वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम हर परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों पर नजर रखेगी। निगरानी सीधे लखनऊ से की जाएगी। अगर कोई गड़बड़ी करता है तो परीक्षार्थी बच नहीं पाएगा।

Also Read