गूगल मैप ने फिर दिया धोखा : गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों की छूटी UPPSC PCS परीक्षा

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Dec 22, 2024 15:29

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 22 दिसंबर को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को विभिन्न जनपदों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे...

Firozabad News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 22 दिसंबर को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को विभिन्न जनपदों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे। कई अभ्यर्थी अपनी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए गूगल मैप्स का सहारा ले रहे थे, लेकिन गूगल मैप्स की गलत लोकेशन के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा। खासकर फिरोजाबाद के इस्लामिया इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे कई अभ्यर्थियों को गूगल मैप्स ने गलत दिशा में भेजा, जिसके कारण उनकी परीक्षा छूट गई।

गूगल मैप ने दिखाया गलत लोकेशन
फिरोजाबाद जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से नौ परीक्षा केंद्र फिरोजाबाद शहर में थे, जबकि शिकोहाबाद में तीन और सिरसागंज में एक परीक्षा केंद्र था। फिरोजाबाद शहर के परीक्षा केंद्रों में से एक इस्लामिया इंटर कॉलेज भी था। गूगल मैप्स ने अभ्यर्थियों को इस्लामिया इंटर कॉलेज तक तो पहुंचा दिया, लेकिन जलेसर रोड की ओर से जाने वाले गेट तक लोकेशन सही नहीं थी। प्रशासन ने इस गेट को बंद कर दिया था, जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी हुई।



सेंटर खोजते-खोजते प्रवेश समय समाप्त
जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों को गांधी पार्क की ओर से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था। लेकिन गूगल मैप्स के माध्यम से पहुंचे कई अभ्यर्थियों को इस गेट पर पहुंचने में देर हो गई, क्योंकि उनका मार्ग गूगल मैप्स पर दिखाए गए गेट तक था, जो बंद था। जब वे मेन गेट से गांधी पार्क वाले गेट तक पहुंचे, तो परीक्षा में प्रवेश का समय समाप्त हो चुका था। इस वजह से पुलिसकर्मियों ने उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया और वे मायूस होकर वापस लौट गए।

कई परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा
मैनपुरी से परीक्षार्थी ने बताया कि वे समय से घर से निकली थीं, लेकिन रास्ते में कोहरा और गाड़ी खराब होने के बावजूद, वे गूगल मैप्स के माध्यम से इस्लामिया इंटर कॉलेज के जलेसर रोड वाले गेट तक पहुंच गई थीं। हालांकि वह गेट बंद था और गांधी पार्क वाले गेट तक पहुंचने में समय लग गया, जिससे उनका परीक्षा में प्रवेश नहीं हो सका। इसी प्रकार हाथरस से आए एक अभ्यर्थी को भी यही समस्या हुई और उसकी परीक्षा भी छूट गई।

सेंटर पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं
परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस्लामिया इंटर कॉलेज के जलेसर रोड वाले गेट पर सड़क संकरी थी और पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं थी। इसलिए गांधी पार्क मैदान की ओर से प्रवेश की व्यवस्था की गई और जलेसर रोड वाले गेट को बंद कर दिया गया था। आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र में इस्लामिया इंटर कॉलेज का पता गांधी पार्क मैदान और शिव नगर वाली गली का दिया गया था, लेकिन अभ्यर्थियों ने केवल गूगल मैप्स की लोकेशन पर ध्यान दिया, जिससे वे भटक गए और उनका समय खराब हुआ, साथ ही वे परीक्षा भी नहीं दे पाए।

ये भी पढ़ें- पीसीएस प्री परीक्षा 2024 : फिरोजाबाद समेत पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही परीक्षा, ​​कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए

Also Read