मथुरा में बढ़ी चोरी की घटनाएं : चोरों ने निर्माणाधीन मकान को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

UPT | चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद।

Dec 22, 2024 12:50

मथुरा में केशवधाम पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। हाल ही में चैतन्य विहार कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Mathura News : कोतवाली वृंदावन के अंतर्गत केशवधाम थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं के बीच एक बार फिर अज्ञात चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाकर हजारों का माल पार कर दिया। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।

निर्माणाधीन मकान में घुसे चोर
चैतन्य विहार कॉलोनी के सेक्टर 2 में धर्मेश गोस्वामी मकान का निर्माण करा रहे हैं। बीती रात तीन अज्ञात युवकों ने उनके निर्माणाधीन मकान में घुसकर बिजली की फिटिंग व अन्य सामान चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरों ने बेखौफ होकर करीब डेढ़ घंटे तक घर में रखा सामान समेटा और लाल रंग की ई-रिक्शा में रखकर चोरी कर ले गए। पीड़ित  धर्मेश गोस्वामी ने केशवधाम पुलिस चौकी पर घटना का सीसीटीवी फुटेज और तहरीर दे दी है। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान कर जांच में जुट गई है।

सर्दी बढ़ने के साथ चोरों की सक्रियता में इजाफा
जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, चोरों की सक्रियता भी बढ़ गई है। लोग घरों में सो जाते हैं और चोरों को मौका मिल जाता है चोरी की वारदात को अंजाम देने का। इसके बावजूद, पुलिस प्रशासन की ओर से ज्यादा सख्ती नहीं दिखाई दे रही है, जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इन बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read