Ramotsav in Agra : गलन भरी सर्दी में रामभक्तों का उत्साह कम नहीं, चौराहों पर लगी एलईडी पर लोगों ने देखा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

Uttar Pradesh Times | प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण नगर निगम की लगी एलईडी पर भी किया गया

Jan 22, 2024 18:17

प्रभु राम घर लौटे हैं आज तो दिवाली मनानी है। ये बातें आज तो हर रामभक्त की जुबान पर है। आगरा में आज जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का प्रसारण नगर निगम की लगी एलईडी पर किया जा रहा था तो आते-जाते लोग उसे देखने के लिए रूक जाते थे और टकटकी लगाए इस पल को अपने दिलो दिमाग में बैठा लेते हैं, तब हर शख्स यही कहता नजर आ रहा है कि आज तो दिवाली मनानी है।

Short Highlights
  • प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम देखने के बाद पीएम मोदी को लाइव भी सुना
  • चौराहे पर अत्यधिक भीड़ के चलते ट्रैफिक न रुके इसके लिए पुलिस बल तैनात था
Agra News: अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण नगर निगम की लगी एलईडी पर भी किया गया था। नगर निगम की एलईडी शहर भर के प्रमुख चौराहे पर लगी हुई है। चौराहों से गुजरने वाले लोग प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के चल रहे कार्यक्रम को देखकर रुक गए और प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम देखने के बाद पीएम मोदी को लाइव भी सुना। इस दौरान चौराहे पर अत्यधिक भीड़ के चलते ट्रैफिक न रुके इसके लिए पुलिस बल तैनात था।

उत्साह कम नहीं था
गलन भरी सर्दी में रामभक्तों का उत्साह कम नहीं था जो ऐसे मौसम में खुले आसमान के नीचे एलईडी पर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा देख रहे थे। लोगों का कहना था कि आज पीएम मोदी और सीएम योगी ने उस सपने को पूरा किया जिसकी कल्पना करना भी संभव नहीं था। आज प्रभु राम अपने घर वापस आए हैं। त्रेता युग मे 14 साल का वनवास काटकर प्रभु लौटे थे और कलयुग में 500 साल बाद प्रभु राम घर लौटे हैं तो आज दिवाली मनानी है।

पूरा देश राममय
लोगों का कहना था कि लगभग दो हफ़्तों से पूरा देश राममय नजर आ रहा है। ऐसे में प्रभु श्रीराम के कार्यक्रम का प्रसारण नगर निगम एलईडी पर कर रहा है यह एक सराहनीय पहल है। आज प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखा और पीएम मोदी के उद्बोधन को भी सुना।

Also Read