प्रभु राम घर लौटे हैं आज तो दिवाली मनानी है। ये बातें आज तो हर रामभक्त की जुबान पर है। आगरा में आज जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का प्रसारण नगर निगम की लगी एलईडी पर किया जा रहा था तो आते-जाते लोग उसे देखने के लिए रूक जाते थे और टकटकी लगाए इस पल को अपने दिलो दिमाग में बैठा लेते हैं, तब हर शख्स यही कहता नजर आ रहा है कि आज तो दिवाली मनानी है।