जनपद में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही, आगरा में बढ़ते अपराध की घटनाओं से पुलिस के उच्च अधिकार भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक ताबड़तोड़ हत्या और लूट की वारदातें हो रही है, जो पुलिस के अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती हैं। महान सोमवार को शहर के अंदर बड़ी वारदात हुई तो वहीं देहात में एक पति ने क्षुब्ध होकर अपने मासूम बच्चे और पत्नी की निर्मम हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया ....