Agra News : सेना से रिटायर्ड हवलदार का एटीएम कार्ड लेकर भागे बदमाश, मदद के बहाने बनाया निशाना, खाता कर दिया साफ

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Mar 31, 2024 17:02

आगरा पुलिस के तमाम प्रयासों एवं कवायदों के बावजूद भी लूट एवं चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही, यही नहीं थाना स्तर के पुलिस अधिकारी, पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए दिखाई नहीं दे...

Agra News : आगरा में सेना के पूर्व कर्मचारी से बदमाशों ने एटीएम कार्ड लूट लिया। बदमाशों ने मदद के बहाने रिटायर्ड सैनिक को निशाना बनाया। एटीएम के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है, लेकिन पुलिस ने घटना के सात दिन बाद पीड़ित का मुकदमा दर्ज किया है।    एटीएम में एक पूर्व सैनिक के साथ खुलेआम लूट
आगरा के थाना सदर बाजार अंतर्गत रोहता मार्ग स्थित एटीएम में एक पूर्व सैनिक के साथ खुलेआम लूट हो गयी। बदमाश पीड़ित की मदद करने के बहाने घटना को अंजाम देकर भाग गए। मलपुरा के इटौरा के रहने वाले सेना से रिटायर्ड हवलदार शिवनाथ ने बताया कि बीते 23 मार्च 2024 को रोहता स्थित बैंक के एटीएम गए थे। रुपये की जरूरत थी लेकिन एटीएम ठीक से काम नही कर रहा था। इतने में एटीएम के बाहर खड़ा एक अज्ञात युवक शिवनाथ को मदद करने के बहाने दुबारा एटीएम में ले आया। बदमाश का दूसरा साथी एटीएम के बाहर घात लगाए बैठा था। मदद करने के बहाने बदमाश ने चोरी से शिवनाथ का एटीएम पिन देख लिया। बदमाश एटीएम कार्ड को बदलना चाहते थे, लेकिन शिवनाथ चौकन्ने थे। जब बदमाश एटीएम कार्ड नही बदल पाए, तो शिवनाथ के हाथ से एटीएम कार्ड लूटकर भाग गए। शिवनाथ ने मौके से डायल-112 पर पुलिस को सूचित भी किया। शिवनाथ अपनी लिखित शिकायत लेकर थाना सदर बाजार भी गए थे। पुलिस ने हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया था, लेकिन एटीएम कार्ड लूटने के बाद हर दिन खाते से पैसे निकलते रहे और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही। बदमाशों ने एटीएम कार्ड से ₹2 लाख 25 हज़ार रुपए निकाल लिए। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद थाना सदर बाजार पुलिस ने सात दिन बाद लुटेरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब पीड़ितों के साथ इस तरह का रवैया आगरा पुलिस द्वारा अपनाया गया हो। पीड़ित स्थान का चक्कर लगाते रहते हैं बावजूद इसके उनका दिल नहीं पसीजता, मजबूर होकर पीड़ितों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचना पड़ता है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करती है।    उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस की नींद टूटी
बीते 23 मार्च को एटीएम में हुई घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एटीएम कार्ड छीनकर भागने वाले आरोपियों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन पुलिस की लापरवाही से बदमाशों को खाते से रुपये निकालने का पूरा समय दे दिया। सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद और उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद थाना सदर बाजार पुलिस की नींद टूटी। अब सदर बाजार पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।   पीड़ित शिवनाथ का कहना है कि अगर समय रहते थाना सदर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच करती तो मेरा इतना नुकसान नहीं होता, उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनके मामले में दिशा निर्देश देने के बाद उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।

Also Read