Agra News : शाहगंज में 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत से मचा हड़कंप, घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Mar 17, 2024 19:39

थाना शाहगंज क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में कई दिनों से आ रही बदबू को लेकर पड़ोसी की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मकान में प्रवेश किया तो देखकर दंग रह गई...

Agra News : थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत ऋषि मार्ग निवासी 75 वर्षीय लेखक आरबी माथुर की लाश बंद कमरे में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला।   मृतक आरबी माथुर घर में अकेले रहा करते थे। साकेत कॉलोनी चौराहे के पास घर से बदबू आ रही थी। पड़ोसी जसवीर सिंह अरोड़ा ने कुछ दिन से बंद पड़े मकान में गतिविधि नहीं होते देख थाना शाहगंज पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने घर के दरवाजे तोड़कर बंद कमरे में पड़ी लाश को बाहर निकाला। आरबी माथुर लेखक थे और घर परिवार से कोई वास्ता नहीं रखते थे। उनकी मौत कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।   पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
मौके पर थानाध्यक्ष सहित एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक, शव चार-पांच दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है।   पड़ोसियों ने बताया मकान में कई दिनों से बदबू आ रही  
वहीं इस संबंध में एसीपी मयंक तिवारी का कहना है कि थाना शाहगंज में जसवीर अरोड़ा का फोन आया था कि पड़ोस के मकान में कई दिनों से बदबू आ रही है और वहां पर कोई गतिविधि भी नहीं है। पड़ोसी की सूचना पर तत्काल थाना शाहगंज पुलिस पहुंची और देखा तो मकान बंद था। आवाज लगाने पर भी कोई जवाब एवं प्रतिक्रिया नहीं मिली। पुलिस ने मजबूरन दरवाजा तोड़कर मकान में प्रवेश किया और देखा तो दंग रह गई। बंद मकान में 75 वर्षीय आरबी माथुर का शव जमीन में पड़ा हुआ था। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read