आगरा से बड़ी खबर : नमक मंडी के सिल्वर प्लांट में हुई गैस लीकेज ब्लास्ट में दो कारीगरों की मौत

UPT | आगरा से बड़ी खबर

Feb 21, 2024 12:40

आगरा की नमक की मंडी सराफा बाजार में बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां स्थित महल कॉम्पलैक्स मार्केट में सिल्वर प्लांट की गैस लीकेज में ब्लास्ट होने के बाद दो लोगों की मौत की सूचना है।

Agra News : आगरा की नमक की मंडी सराफा बाजार में बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां स्थित महल कॉम्पलैक्स मार्केट में सिल्वर प्लांट की गैस लीकेज में ब्लास्ट होने के बाद दो लोगों की मौत की सूचना है। वहीं मरने वाले दोनों लोग कारीगर बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद बाजार में हडकंप मचा गया है। फिलहाल इस मामले में आधिकारिक जानकारी मिलनी बाकी है।

हादसे के बाद मचा हड़कंप
नमक मंडी में हुए इस बड़े हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जहां घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के नमक की मंडी में चांदी गलाते समय गैस की चपेट में आकर तीन कारीगर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों गंभीर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भेजा गया है, वहीं दो की मौत की सूचना भी है। इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि नमक की मंडी में एक ब्लास्ट हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। हादसे के क्या करण रहे हैं, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। हादसे की क्या वजह रही इसकी जांच की जा रही है।

Also Read