हेलीकॉप्टर से ताजमहल का दीदार : 15 अगस्त से शुरू होगी सेवा

UPT | ताजमहल।

Aug 14, 2024 20:49

आगरा के पर्यटन में एक नया रोमांचक अध्याय जुड़ने जा रहा है। 15 अगस्त से, पर्यटक ताजमहल और आसपास के स्मारकों का नजारा आसमान से ले सकेंगे। इस सेवा को जून 2023 में मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी मिली थी।

Short Highlights
  • आईआरसीटीसी ने तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष टूर पैकेज की घोषणा की
  • स्वतंत्रता दिवस से शुरू होगी यह सेवा
Agra News : आगरा के पर्यटन में एक नया रोमांचक अध्याय जुड़ने जा रहा है। 15 अगस्त से, पर्यटक ताजमहल और आसपास के स्मारकों का नजारा आसमान से ले सकेंगे। राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत, कंपनी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी जो पर्यटकों को न केवल ताजमहल बल्कि मथुरा और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का हवाई दर्शन कराएगी। यह पहल पर्यटन को एक नया आयाम देगी और आगरा की यात्रा को और भी यादगार बनाएगी। पर्यटन विभाग को दी गई जानकारी के अनुसार, यह सेवा स्वतंत्रता दिवस से शुरू होने की उम्मीद है, जो पर्यटकों के लिए एक अनोखा स्वतंत्रता दिवस उपहार साबित हो सकती है।

जून 2023 में मंत्रिपरिषद बैठक में मिली मंजूरी
इस सेवा को जून 2023 में मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी मिली थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल दिसंबर में बटेश्वर में इसे हरी झंडी भी दिखाई थी। उस समय पहली उड़ान में राधा-कृष्ण के स्वरूप के साथ हेलीकॉप्टर गोवर्धन के लिए उड़ा था। हालांकि, सर्दियों में खराब मौसम का हवाला देकर कंपनी ने सेवा शुरू करने में देरी की। अब 15 अगस्त से यह सेवा नियमित रूप से शुरू होने जा रही है, जो पर्यटकों को ताजमहल और आसपास के क्षेत्रों का शानदार हवाई नजारा प्रदान करेगी।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने दी जानकारी
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि 14 जून को एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें कंपनी को निर्देश दिए गए थे कि 25 जून से हवाई सेवा शुरू की जाए। हालांकि, उस समय कंपनी ने लॉजिस्टिक संबंधी तैयारियों का हवाला दिया था। अब कंपनी ने 31 जुलाई को एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि हवाई सेवा अगले 15 दिन के भीतर शुरू कर दी जाएगी। यह विकास यात्रा की सुगमता और पर्यटकों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

एत्मादपुर मदरा में बना है हेलीपैड
एत्मादपुर मदरा में 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हेलीपैड का शिलान्यास किया गया था। यह हेलीपैड आगरा इनर रिंग रोड के किनारे स्थित है, और इसके लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराई थी। हेलीपैड का निर्माण 2021 में पूरा हो गया था, लेकिन उड़ान सेवा शुरू करने में कंपनी के चयन में देरी हो गई। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या पर्यटकों को 15 अगस्त के बाद इस हेलीपैड की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

Also Read