Aligarh News : Aligarh News : धर्म समाज कालेज में बीएससी के 80 प्रतिशत छात्र फेल, ABVP ने पुनः कापी चेक कर नये सिरे से रिजल्ट घोषित करने की मांग की 

UPT | राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विवि के रजिस्ट्रार से मिलते एबीवीपी छात्र

Mar 04, 2024 20:07

अलीगढ़ में धर्म समाज कालेज में बीएससी के 80 प्रतिशत छात्र फेल हो गये। छात्र संगठन एबीवीपी ने एग्जाम कापियां री-चेक करने की मांग की …

Short Highlights
  • छात्रों की एग्जाम कॉपियां फिर से जांची जायें
  • तीन दिन में छात्रों का रिजल्ट संशोधित करने का निर्णय लें कुलपति 
Aligarh News : अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध धर्म समाज विद्यालय में बीएससी के प्रथम सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर में 80% छात्र - छात्राएं फेल हो गए. जिसको लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ ने सोमवार को कुलपति और रजिस्ट्रार से मिलकर पुनः कॉपी चेक करने और नए सिरे से रिजल्ट घोषित करने की मांग की है

छात्रों की एग्जाम कॉपियां फिर से जांची जायें
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दो दिन पहले घोषित बीएससी के रिजल्ट में 80% स्टूडेंट फेल हो गए. जिसमें देखा गया की अधिकतम छात्रों को तीन सब्जेक्ट में री-एक्जाम डाली गई है। इससे छात्रों को फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी। एबीवीपी ने मांग की है कि छात्रों की एग्जाम कॉपियां फिर से जांची जायें और परीक्षा परिणाम दोबारा नये सिरे से घोषित किया जाए। ताकि छात्र अपने भविष्य को बचा सकें। 

तीन दिन में छात्रों का रिजल्ट संशोधित करने का निर्णय लें कुलपति 
 एबीवीपी कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा ने बताया कि धर्म समाज कॉलेज में करीब 2100 बीएससी के छात्र हैं और करीब 1900 छात्रों के साथ समस्या है। ये छात्र जेडबीसी और पीसीएम ग्रुप के हैं। वही एबीवीपी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति को तीन दिन का समय दिया गया है। ताकि छात्रों का रिजल्ट संशोधित करने का निर्णय लें, नहीं तो छा6 संगठन कालेज गेट के बाहर छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे।  विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री शैलेन्द्र प्रजापति ने कहा कि बीएससी का प्रथम सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट आया है, जिसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा छात्र फेल हो गए हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्टर महेश सिंह ने बताया कि एबीवीपी छात्रों ने ज्ञापन दिय दिया है। जिसमें बीएससी में 80% छात्रों को अनुत्तीर्ण बताया है। परीक्षा परिणाम की पुनः जांच कर दोबारा घोषित किये जाने की माग की गई है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के कुछ कॉलेज में दिक्कत आई है। इनकी रेंडम सेंपलिंग कर कर समाधान करेंगे।

Also Read